Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. वेब सीरीज
  4. करण कुंद्रा करेंगे 'डेटिंग आज कल' को होस्ट, बताया कितना बदल गया है डेटिंग का तरीका

करण कुंद्रा करेंगे 'डेटिंग आज कल' को होस्ट, बताया कितना बदल गया है डेटिंग का तरीका

'डेटिंग आज कल' लगातार बदल रहे डेटिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित है

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 12, 2021 08:37 pm IST, Updated : Feb 12, 2021 09:07 pm IST
करण कुंद्रा - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- KARAN KUNDRA करण कुंद्रा 

मुंबई:अभिनेता करण कुंद्रा रियलिटी डेटिंग शो 'डेटिंग आज कल' के होस्ट बनने जा रहे हैं, जो कि लगातार बदल रहे डेटिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित है। करण ने कहा, "कई साल तक सिल्वर स्क्रीन पर और रियलिटी शो में काम करने के बाद, मैं एक रोमांचक और रचनात्मक काम की तलाश में था। ऐसा काम जो एकदम अलग हो और पहले न किया गया हो। 'डेटिंग आज कल' एक ऐसा ही प्रोग्राम है जो सबसे अलग है। प्रेम पत्र के दिनों से लेकर डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों से मिलने तक, आज की दुनिया में डेटिंग बहुत बदल गई है। लिहाजा यह मुझे बहुत पसंद आया। इस प्रोग्राम का गेम-चेंजर साबित होना तय है।"

इमरान हाशमी रोमांटिक गाने 'लुट गए' में आएंगे नजर, शेयर किया पोस्टर  

अभिनेता ने आगे कहा, "यह शो भावनाओं, ड्रामा, रोमांस से भरपूर और बहुत ही मजेदार है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे प्रशंसक इस नए प्रोजेक्ट को पसंद करेंगे और मुझे उसी तरह सपोर्ट करेंगे जैसे उन्होंने मेरे अब तक के पूरे करियर में किया है।"

यह शो 13 फरवरी को फ्लिपकार्ट वीडियो पर लॉन्च होगा।

इनपुट- आईएएनएस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Web Series से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement