भारत और पाकिस्तान के बीच सीम पर तनाव बढ़ता ही जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से 8 और 9 मई की रात ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया है। भारतीय सेना ने आज तड़के राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 180 से लेकर 200 किलोमीटर तक की है। भारतीय सेना के पास भी कई एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल हैं। आइए, जानते हैं ये बैलिस्टिक मिसाइल क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं?
बैलिस्टिक मिसाइल क्या होते हैं?
बैलिस्टिक मिसाइलें रॉकेट द्वारा ऑपरेट होने वाले हथियार हैं। इन्हें बैलिस्टिक ट्रेजेक्टरी के साथ दूर से टारगेट तक पेलोड को पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। आसान भाषा में कहा जाए तो ये एक तरह के रॉकेट द्वारा चलने वाले हथियार होते हैं, तो एक ट्रेजेक्टरी के साथ दूर के टारगेट को भेदने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
बैलिस्टिक मिसाइल को कई प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है। इसे जमीन यानी सतह से, मोबाइल बेस्ड लॉन्चर से, एयरक्राफ्ट, शिप और सबमरीन से भी दागा जा सकता है। लंबी दूरी, उच्च गति और पेलोड क्षमता का संयोजन बैलिस्टिक मिसाइलों को एक महत्वपूर्ण हथियार बनाता है, जो काफी दूरी तक पर्याप्त खतरा पैदा करने में सक्षम होते हैं।

बैलेस्टिक मिसाइल कैसे काम करते हैं?
बैलिस्टिक मिसाइल की खास बात यह है कि इसमें लगे रॉकेट इंजन मिसाइल को ऊपर की बढ़ाने और हाई वेलोसिटी तक पहुंचाने के लिए पावर जेनरेट करते हैं। इसके बाद इंजन कट-ऑफ हो जाता है और इसका मिसाइल दूसरे चरण में प्रवेश करता है। इस दौरान यह मुख्य तौर पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से अंतरिक्ष में गुजरती है। अंतिम चरण में यह फिर से पृथ्वी की वायुमंडल में प्रवेश करता है और अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर उतरता है। मारक क्षमता यानी रेंज के आधार पर बैलिस्टिक मिसाइल मुख्य तौर पर 5 तरह- TBM, SRBM, MRBM, IRBM और ICBM के होते हैं।
- TBM यानी टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर से कम होती है।
- SRBM यानी शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 300 से 1000 किलोमीटर तक की होती है।
- MRBM यानी मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 1000 से 3500 किलोमीटर तक की होती है।
- IRBM यानी इंटर-मीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 3,500 से 5,500 किलोमीटर तक होती है।
- ICBM यानी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता या रेंज 5,500 किलोमीटर से ज्यादा होती है।
लॉन्ग और मीडियम रेंज वाले बैलिस्टिक मिसाइल को खास तौर पर परमाणु हथियारों वाले पेलोड के लिए डिजाइन किया गया है। ये मिसाइल बमबारी करने वाले विमान के मुकाबले कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं।
यह भी पढ़ें -