Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: सीएम योगी और रवि किशन ने UGC के खिलाफ की पदयात्रा? यहां जानिए इस वायरल Video का सच

Fact Check: सीएम योगी और रवि किशन ने UGC के खिलाफ की पदयात्रा? यहां जानिए इस वायरल Video का सच

UGC के नए नियमों को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक भयंकर सियासी बवाल हुआ है। इस बीच सीएम योगी और बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दोनों नेता यूजीसी के नए नियमों का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 29, 2026 11:50 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:50 pm IST
fact check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों में भारी विरोध हुआ और अब सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन कुछ लोगों के साथ पदयात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दोनों नेता UGC के नए नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 27 जनवरी 2026 को यह वायरल वीडियो को शेयर किया। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर से सांसद रवि किशन कुछ लोगों के साथ पदयात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पर “UGC विरोध” लिखा हुआ है, जिसके आधार पर इसे UGC के खिलाफ प्रदर्शन से जोड़कर पेश किया जा रहा है। 

एक अन्य फेसबुक यूजर ने 27 जनवरी 2026 को यही वीडियो पोस्ट किया और लिखा “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और सांसद रवि किशन जी #UGC का किया खुलकर विरोध। अब आप लोगो कि बारी है।  #UGCrollback”।

पड़ताल:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए खोज की। हालांकि, इस दौरान हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय या प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल के अगले क्रम में हमने वायरल वीडियो से की-फ्रेम निकालकर उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। जांच के दौरान यह वीडियो NBT Uttar Pradesh के X अकांउट पर मिला, जिसे 22 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के अनुसार, सीएम योगी ने 22 सितंबर 2025 को गोरखपुर की सड़कों पर पदयात्रा की। मॉल-दुकानों में जीएसटी की दरों में कटौती को लागू किए जाने के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 22 सितंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली जहां वायरल विजुअल मौजूद था। हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया वायरल वीडियो का हाल में चल रहे UGC विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

जांच में पता चला कि वीडियो उस समय का है, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सड़कों पर पदयात्रा पर निकले थे। इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी उनके साथ मौजूद थे। पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय बाजारों, मॉल और दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों से बातचीत कर GST की दरों में की गई कटौती के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी ली थी।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सितंबर 2025 का है और इसे हालिया घटनाक्रम से जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का हाल में चल रहे UGC विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। अब यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हर वीडियो सच हो, यह जरूरी नहीं। फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement