Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यहां छह चरणों में चुनाव होगा और 24 नवंबर को नतीजे आएंगे।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यहां छह चरणों में चुनाव होगा और 24 नवंबर को नतीजे आएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने एक पोस्ट में यह दावा किया है। यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान। पहले चरण 21 oct, दूसरे चरण 24 oct, तीसरे चरण 28 oct, चौथे चरण 1 nov, पांचवें चरण 9 nov, छठे चरण 20 nov, जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा।"

फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने ‘Chief Electoral Officer, Bihar’ के आधिकारिक एक्स अकाउंट की पड़ताल की। वहां हमें 3 जुलाई 2025 को की गई एक पोस्ट मिली, जिसमें चुनाव आयोग की ओर से वायरल दावे का खंडन किया गया है। इसमें विस्तार से बताया गया है, "विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर यह दावा पूरी तरह भ्रामक और असत्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी। वास्तविकता यह है कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही निर्धारित और घोषित की जाती हैं।"

फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों से जोड़कर वायरल किया जा रहा था। हालांकि फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।