यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनेगा 74.3 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे, 740 एकड़ जमीन खरीदेगा YEIDA
यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनेगा 74.3 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे, 740 एकड़ जमीन खरीदेगा YEIDA
Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 16, 2025 06:19 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 06:19 pm IST
Image Source : https://x.com/nitin_gadkari
उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ये खबर सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि, दिल्ली, गुरुग्राम में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए भी काफी अच्छी है। जी हां, यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने के लिए 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे जोड़ने के बाद इसे जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी लिंक किया जाएगा।
Image Source : NHAI
यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए कुल 56 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से जमीन अधिग्रहण के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) कराएगा।
Image Source : NHAI
अधिकारी ने बताया कि कि 74.3 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण गौतमबुद्ध नगर जिले के 8 और बुलंदशहर के 48 गांवों की जमीन पर होगा। 74.3 किमी की कुल लंबाई में से एक्सप्रेसवे का लगभग 20 किमी हिस्सा YEIDA के एरिया में होगा और इसमें लगभग 9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड स्ट्रेच भी शामिल है।
Image Source : NHAI
यमुना सिटी में लिंक एक्सप्रेसवे के साथ-साथ गांवों और आसपास के सेक्टरों के लोकल मूवमेंट के लिए 24 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ आर.के. सिंह ने बताया कि इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।
Image Source : NHAI
आर.के. सिंह ने कहा, ‘‘गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए यीडा क्षेत्र में 16 गांवों की 740 एकड़ जमीन की खरीद होगी, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है। जनवरी से जमीन की खरीद शुरू हो जाएगी।’’