-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपने सीरियल 'कैकयी के राम' में व्यस्त हैं। 19 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं दलजीत की निजी जिंदगी काफी तकलीफों से भरी रही है। दलजीत ने 1 नहीं 2 बार दिल टूटने का दंश झेला है। इतना ही नहीं दलजीत अपनी पहली शादी टूटने के बाद 9 साल तक खौफ में जीती रहीं। लेकिन दूसरी शादी भी 10 महीने में ही टूट गई। अब शादी और दिल टूटने से तंग आकर दलजीत ने एक नई शुरुआत की है और जिम ज्वाइन कर लिया है। दलजीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दलजीत कसरत करती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ दलजीत ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि जिंदगी की तमाम जद्दोजहद के बीच उन्हों ने जिम से अपने ट्रांसफॉर्मेशन का नया रास्ता चुना है। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)
-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
दलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। दलजीत ने साल 2005 में आए सीरियल 'कैसा ये प्यार है' नाम के टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल ने दलजीत को कोई खास पहचान नहीं दिलाई। इसके बाद सीआईडी में काम किया। फिर साल 2007 में प्रीमियर हुए सीरियल 'कुलवधु' में दलजीत ने कमाल की एक्टिंग की और फैन्स दिलों में अपनी जगह बनाई। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)
-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
इसी सीरियल कुलवधु के सेट पर ही दलजीत की दोस्ती एक्टर शालीन भानोट से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और करीब 2 साल तक डेट करने के बाद 2009 में दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ। हालांकि दोनों का प्यार ज्यादा लंबा नहीं टिका और दोनों 2015 में अलग हो गए। तलाक के बाद दलजीत को किसी और के साथ प्यार और रिश्ते को लेकर 9 साल तक खौफ साता रहा। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)
-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
दलजीत ने खुद इसको लेकर बात की थी। हालांकि दलजीत ने तलाक के 9 साल बाद एक बार फिर से प्यार किया और भारतीय मूल के केन्या व्यापारी निखिल पटेल से शादी की। दोनों की शादी खूब धूमधाम से हुई और प्यार की उम्मीद में ये रिश्ता शुरू हुआ। लेकिन चंद महीनों में ही इस प्यार की हवा निकल गई और दोनों ने महज 10 महीनों बाद ही अपनी शादी तोड़ दी। 10 महीने बाद ही तलाक हो गया और अब दलजीत सिंगल जीती हैं। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)
-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
दलजीत अपने बेटे की अकेले ही परवरिश करती हैं और उनके एक्स हसबैंड शालीन भानोट भी अक्सर बेटे से मिलते रहते हैं। दलजीत अब अपनी निजी जिंदगी के दुखों से जूझती हुई एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)
-
Image Source : Instagram@kaurdalljiet
जिसमें दलजीत जिम करती नजर आ रही हैं और अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस कर रही हैं। दलजीत ने इस वीडियो के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने इमोशनल स्ट्रगल पर खुलकर बात की है। बता दें कि दलजीत सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं और 1.6 मिलियन यानी 16 लाख से ज्यादा उन्हें फॉलो करते हैं। दलजीत भी अपने फैन्स के साथ जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं। (फोटो साभार-Instagram@kaurdalljiet)