-
Image Source : Instagram@madhuridixitnene
बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी करके अमेरिका जाने का फैसला लिया था। अमेरिका में करीब 1 दशक तक रहने और अपनी ड्रीम लाइफ जीने के बाद भी माधुरी वापस भारत लौट आईं। हाल ही में माधुरी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर एक नई बातचीत में, 'दिल तो पागल है' की अभिनेत्री ने अमेरिका में अपने शांतिपूर्ण जीवन और वापस लौटने के पीछे के भावनात्मक कारणों के बारे में खुलकर बात की। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)
-
Image Source : Image Source-Instagram@madhuridixitnene
जब उनसे अमेरिका में अपने जीवन के बारे में पूछा गया, तो 'राम लखन' की अभिनेत्री के मन में मधुर यादें ताज़ा हो गईं। उन्होंने उन वर्षों को उस तेज-तर्रार दुनिया से एक ब्रेक बताया जिसे वह हमेशा से जानती थीं। माधुरी ने कहा कि वहां जीवन अद्भुत और शांतिपूर्ण था। मेरे बच्चे थे, और मैं हर पल उनके साथ बिता रही थी, मूल रूप से अपने सपनों को जी रही थी। उनकी देखभाल करना, उन्हें पार्क में ले जाना, उनके साथ खेलना और ऐसे ही तमाम काम। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)
-
Image Source : Image Source-Instagram@madhuridixitnene
माधुरी के लिए यह दौर एक सपने जैसा अध्याय बन गया जहां उन्होंने मातृत्व का भरपूर आनंद लिया। भारत लौटने का फैसला अचानक नहीं लिया गया था। माधुरी ने बताया कि इसके पीछे कई भावनात्मक कारण थे, खासकर उनके माता-पिता से जुड़े। बहुत सी चीजें हुईं। मेरे माता-पिता मेरे साथ रह रहे थे, मेरे सभी भाई-बहन अमेरिका में हैं। यहां तक कि राम का परिवार भी वहीं है। मेरे माता-पिता बूढ़े हो रहे थे, और वे भारत वापस आना चाहते थे। मेरे पूरे जीवन और करियर में, वे मेरे साथ रहे, और मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)
-
Image Source : Instagram@madhuridixitnene
उनके लौटने का एक और बड़ा कारण दो महाद्वीपों के बीच काम के बीच संतुलन बनाने की बढ़ती जद्दोजहद थी। दूसरी बात, मेरा काम यहीं था। मैं भारत आती, अपना काम करती और फिर अमेरिका वापस चली जाती। दूरी के कारण यह बहुत मुश्किल होता जा रहा था। दिलचस्प बात यह है कि डॉ. श्रीराम नेने में भी बदलाव की बढ़ती चाहत महसूस हुई। अमेरिका में चिकित्सा का अभ्यास करते हुए, उन्होंने अपने यहां आने वाले मरीजों में एक चिंताजनक पैटर्न देखा। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)
-
Image Source : Instagram@madhuridixitnene
उन्होंने कहा राम को यह भी लगता था कि उनके पास आने वाले ज्यादातर मरीज बेहद बुरी हालत में होते हैं। वह उनकी समस्याओं को शुरू में ही पहचानना चाहते थे। इसलिए वह लोगों को स्वस्थ बनाने और उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए एक तरह की प्रणाली विकसित करना चाहते थे। उनके लिए भारत ने कुछ नया बनाने का अवसर प्रदान किया ऐसा कुछ जो न केवल उपचार पर बल्कि प्रारंभिक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली पर भी केंद्रित हो। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)
-
Image Source : Instagram@madhuridixitnene
माधुरी का काम भारत में निहित था, उनके माता-पिता वापस लौटना चाहते थे, उनकी यात्राएं थका देने वाली होती जा रही थीं और डॉ. नेने एक नई शुरुआत करना चाहते थे, ये सब एक बड़े फैसले की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने सोचा कि शायद यही एक बुलावा है, क्योंकि सब कुछ ठीक हो रहा था। मेरा काम पहले से ही यहां था और वह भी बदलाव चाहते थे इसलिए हमने सोचा कि भारत आना पूरे परिवार के लिए एक बेहतरीन कदम होगा। (Image Source-Instagram@madhuridixitnene)