-
Image Source : ANI
प्रयागराज के माघ मेले में षटतिला एकादशी के मौके पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे। पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालु, संगम के घाट पर जाते दिखाई दिए। यहां प्रशासन की तरफ से हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं। माघ मेला क्षेत्र में यूपी एटीएस की मोबाइल गश्ती टीमें भी निगरानी कर रही हैं। षटतिला एकादशी पर बहुत सारे श्रद्धालु संगम घाट और गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे हैं।
-
Image Source : ANI
जान लें कि प्रयागराज में माघ मेला, पौष पूर्णिमा स्नान के साथ 3 जनवरी, 2026 को संगम की रेती पर शुरू हुआ था। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग के लोग तड़के से ही गंगा नदी और संगम की तरफ जाते दिखे। कल्पवास के दौरान यहां सभी श्रद्धालु, संगम में डुबकी लगाकर माघ मेले में हिस्सा ले रहे हैं।
-
Image Source : ANI
त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र मिश्र ने बताया कि माघ मेले में लगभग 5 लाख से ज्यादा कल्पवासी, कल्पवास कर रहे हैं। इसके तहत सभी कल्पवासी दिन में 2 बार गंगा नदी में स्नान करते हैं और एक टाइम भोजन ग्रहण करते हैं। दिन के बाकी समय वे अपने आराध्य देवता पूजा करते हैं। उनका ध्यान करते हैं।
-
Image Source : ANI
उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद से सुबह से ही स्नानार्थियों की भीड़ संगम और गंगा नदी के तट पर दिख रही है। माघ मेले में श्रद्धालुओं का आना धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कल्पवासी आज षटतिला एकादशी पर स्नान करने के बाद अभी करीब 20 दिन और अपने कल्पवास के संकल्प के तहत यहीं रुकेंगे।
-
Image Source : ANI
गौरतलब है कि प्रयागराज के माघ मेले में 10 हजार फुट एरिया के 10 स्नान घाट बने हैं। साथ ही 9 पांटून पुल भी बनाए गए हैं। माघ मेला क्षेत्र में पहली बार कल्पवासियों के लिए एक अलग से अस्थायी नगर प्रयागवाल बसाया गया है। यह करीब 950 बीघे में फैला हुआ है।
-
Image Source : ANI
अस्थायी नगर प्रयागवाल को नागवासुकी मंदिर के सामने गंगा नदी के पार बसाया गया है। माघ मेला 2026 के प्रमुख स्नान पर्वों में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि अभी बाकी हैं।
-
Image Source : PTI
मंगलवार की शाम को माघ मेला के एक कैंप में आग लग गई थी। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसपर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई साधु-संत या श्रद्धालु नहीं आया।
-
Image Source : PTI
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 5 के झूंसी पुलिस स्टेशन एरिया में मौजूद श्री राम नाम एवं मानव प्रचार संघ के कैंपस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग की चपेट में आने की वजह से 2 तंबू जलकर खाक हो गए।