Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट क्रिकेट में ये बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार रन आउट, ये रही टॉप 5 की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में ये बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार रन आउट, ये रही टॉप 5 की लिस्ट

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: March 11, 2024 18:31 IST
  • टेस्ट क्रिकेट में ये बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार रन आउट, ये रही टॉप 5 की लिस्ट
    Image Source : getty
    टेस्ट क्रिकेट में ये बल्लेबाज हुए सबसे ज्यादा बार रन आउट, ये रही टॉप 5 की लिस्ट
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। साल 1996 में टेस्ट डेब्यू कर 2011 तक खेलने वाले राहुल द्रविड़ अपने करियर के दौरान कुल 53 बार रन आउट हुए हैं। इसमें से 3 बार तो वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं
    Image Source : getty
    टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। साल 1996 में टेस्ट डेब्यू कर 2011 तक खेलने वाले राहुल द्रविड़ अपने करियर के दौरान कुल 53 बार रन आउट हुए हैं। इसमें से 3 बार तो वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं
  • साल 1998 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ​श्रीलंका के महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में 51 बार रन आउट हुए हैं। उन्होंने 2015 में रिटायरमेंट लिया था। जयवर्धने 2 बार शतक, 9 बार अर्धशतक और 7 बार बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पवेलियन गए हैं।
    Image Source : getty
    साल 1998 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ​श्रीलंका के महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में 51 बार रन आउट हुए हैं। उन्होंने 2015 में रिटायरमेंट लिया था। जयवर्धने 2 बार शतक, 9 बार अर्धशतक और 7 बार बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पवेलियन गए हैं।
  • श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। साल 1990 से 2006 तक टेस्ट खेलने वाले अटापट्टू 48 बार रन आउट हुए हैं। वे तीन बार शतक, 14 बार अर्धशतक और दो बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं।
    Image Source : getty
    श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। साल 1990 से 2006 तक टेस्ट खेलने वाले अटापट्टू 48 बार रन आउट हुए हैं। वे तीन बार शतक, 14 बार अर्धशतक और दो बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं।
  • रिकी पोंटिंग ने साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वे साल 2012 तक खेलते रहे। इस दौरान वे 47 बार टेस्ट में रन आउट हुए हैं। वे 5 बार शतक, 16 बार अर्धशतक और केवल एक ही बार शून्य पर रन आउट हुए हैं
    Image Source : getty
    रिकी पोंटिंग ने साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद वे साल 2012 तक खेलते रहे। इस दौरान वे 47 बार टेस्ट में रन आउट हुए हैं। वे 5 बार शतक, 16 बार अर्धशतक और केवल एक ही बार शून्य पर रन आउट हुए हैं
  • पाकिस्तान के इंजमाम उल हक 1992 से साल 2007 तक टेस्ट क्रिकेट खेले। इस दौरान 46 बार वे रन आउट हुए हैं। वे एक बार शतक लगाने के बाद, 11 बार अर्धशतक के बाद और 1 बार बिना खाता खेले इस तरह से आउट हुए हैं।
    Image Source : getty
    पाकिस्तान के इंजमाम उल हक 1992 से साल 2007 तक टेस्ट क्रिकेट खेले। इस दौरान 46 बार वे रन आउट हुए हैं। वे एक बार शतक लगाने के बाद, 11 बार अर्धशतक के बाद और 1 बार बिना खाता खेले इस तरह से आउट हुए हैं।