Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. साल 2025 में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानें पहले पर कौन?

साल 2025 में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानें पहले पर कौन?

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Published : Dec 26, 2025 02:03 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 02:55 pm IST
  • अभिषेक शर्मा साल 2025 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर रहे हैं। उन्होंने साल 2025 में 41 टी20 मैचों में कुल 1602 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इस साल उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। चाहें वह आईपीएल में खेल रहे हों या फिर टीम इंडिया के लिए। हर जगह उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
    Image Source : ap
    अभिषेक शर्मा साल 2025 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर रहे हैं। उन्होंने साल 2025 में 41 टी20 मैचों में कुल 1602 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इस साल उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। चाहें वह आईपीएल में खेल रहे हों या फिर टीम इंडिया के लिए। हर जगह उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
  • सूर्यकुमार यादव ने साल 2025 में टी20 क्रिकेट के 42 मुकाबलों में कुल 1100 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं। साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तो सूर्या का बल्ला फ्लॉप ही रहा, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जरूर उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली हैं।
    Image Source : ap
    सूर्यकुमार यादव ने साल 2025 में टी20 क्रिकेट के 42 मुकाबलों में कुल 1100 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं। साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तो सूर्या का बल्ला फ्लॉप ही रहा, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जरूर उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली हैं।
  • स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने अच्छा किया। साल 2025 में टी20 क्रिकेट के 30 मैचों में गिल ने 941 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
    Image Source : ap
    स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने अच्छा किया। साल 2025 में टी20 क्रिकेट के 30 मैचों में गिल ने 941 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
  • तिलक वर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कुल 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 910 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
    Image Source : ap
    तिलक वर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कुल 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 910 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं।
  • युवा प्रियांश आर्या साल 2025 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 2025 में टी20 क्रिकेट में कुल 28 मुकाबले खेले और इस दौरान 746 रन बनाए। खास बात ये है कि इस बल्लेबाज ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए।
    Image Source : ap
    युवा प्रियांश आर्या साल 2025 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने साल 2025 में टी20 क्रिकेट में कुल 28 मुकाबले खेले और इस दौरान 746 रन बनाए। खास बात ये है कि इस बल्लेबाज ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए।