कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में धमाकेदार शुरुआत की है। सीजन-14 के तीसरे मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स को 10 रन से हराकर विजयी आगाज किया है।
केकेआर ने नीतिशा राणा की दमदार 80 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सनराइजर्स ने 5 विकेट खोकर ने 177 रन ही बना सकी।
वहीं सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 44 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन दमदार छक्के भी लगाए।
आईपीएल में सनराइजर्स पर केकेआर की यह लगातार तीसरी जीत थी। यूएई में खेले गए सीजन-13 के अंतिम दो मैचों में भी केकेआर ने इस टीम को हराया था और सीजन-14 के पहले मैच में भी हराकर जीत की हैट्रिक को पूरा किया।
मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गेंदबाजी में सनराइजर्स के लिए मोहम्मद नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिला जबकि भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को एक-एक सफलता हासिल हुए। केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा को दो और शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल एक-एक सफलता हासिल हुई।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़