Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. Year Ender 2025: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिराज से आगे निकला ये गेंदबाज

Year Ender 2025: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, सिराज से आगे निकला ये गेंदबाज

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 29, 2025 06:08 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 06:08 pm IST
  • साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम है। इस साल उन्होंने टेस्ट में 11 मैचों की 22 पारियों में 55 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इस दौरान उनका औसत 17.32 और इकॉनमी रेट 3.66 का रहा है।
    Image Source : AP
    साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम है। इस साल उन्होंने टेस्ट में 11 मैचों की 22 पारियों में 55 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इस दौरान उनका औसत 17.32 और इकॉनमी रेट 3.66 का रहा है।
  • भारत के तेज गेंदबाज इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सिराज साल 2025 में 10 मैच खेलने में कामयाब रहे और इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 27.20 के औसत से 43 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट इस साल 3.75 का रहा है। इस दौरान सिराज ने दो बार पांच विकेट हॉल और इतना ही बार चार विकेट हॉल अपने नाम किया।
    Image Source : AP
    भारत के तेज गेंदबाज इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सिराज साल 2025 में 10 मैच खेलने में कामयाब रहे और इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 27.20 के औसत से 43 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट इस साल 3.75 का रहा है। इस दौरान सिराज ने दो बार पांच विकेट हॉल और इतना ही बार चार विकेट हॉल अपने नाम किया।
  • जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 42 विकेट अपने नाम किए और वह विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस तेज गेंदबाज ने यह कारनामा 10 मैचों की 15 पारियों में किया है। मुजरबानी ने इस दौरान 3 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका औसत 26.80 और इकॉनमी रेट 3.75 का रहा है।
    Image Source : AP
    जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 42 विकेट अपने नाम किए और वह विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस तेज गेंदबाज ने यह कारनामा 10 मैचों की 15 पारियों में किया है। मुजरबानी ने इस दौरान 3 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका औसत 26.80 और इकॉनमी रेट 3.75 का रहा है।
  • इस लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाज का नाम है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोश टंग और बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने इस साल टेस्ट में 33 विकेट झटके हैं। बेन स्टोक्स ने 9 मैचों में ये कारनामा किया है। वहीं तैजुल इस्लाम और जोश टंग ने 6-6 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है। तीनों ही गेंदबाजों ने इस साल 2-2 बार पांच विकेट हॉल लिया है।
    Image Source : AP
    इस लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाज का नाम है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोश टंग और बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने इस साल टेस्ट में 33 विकेट झटके हैं। बेन स्टोक्स ने 9 मैचों में ये कारनामा किया है। वहीं तैजुल इस्लाम और जोश टंग ने 6-6 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है। तीनों ही गेंदबाजों ने इस साल 2-2 बार पांच विकेट हॉल लिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 मैचों की 12 पारियों में 32 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 15 का और इकॉनमी रेट 2.98 का रहा है। बोलैंड ने इस साल एक बार पांच विकेट हॉल और दो बार चार विकेट हॉल लेने का काम किया है।
    Image Source : AP
    ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 मैचों की 12 पारियों में 32 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 15 का और इकॉनमी रेट 2.98 का रहा है। बोलैंड ने इस साल एक बार पांच विकेट हॉल और दो बार चार विकेट हॉल लेने का काम किया है।