शुभमन गिल बनाम साई सुदर्शन, 5 टेस्ट मैचों के बाद कैसा था दोनों का रिकॉर्ड
शुभमन गिल बनाम साई सुदर्शन, 5 टेस्ट मैचों के बाद कैसा था दोनों का रिकॉर्ड
Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 15, 2025 06:11 pm IST, Updated : Oct 15, 2025 06:11 pm IST
Image Source : AP
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया। दो मैचों की सीरीज में शुभमन गिल और साई सुदर्शन खेलते हुए नजर आए थे। शुभमन गिल को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं साई सुदर्शन को इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। आज हम आपको बताएंगे कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन का 5-5 टेस्ट मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था।
Image Source : AP
रन बनाने की बात करें तो 5 टेस्ट मैचों के बाद साई सुदर्शन अब तक 9 पारियों में 30.33 के औसत से 273 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं बात करें टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तो वहां वह 5 मैचों की 10 पारियों में 39.11 के औसत से 352 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले गिल सुदर्शन से थोड़ा आगे हैं।
Image Source : AP
बात करें शतक और अर्धशतक लगाने की तो बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अब तक 5 टेस्ट मैच में सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। शुभमन गिल की बात करें तो 5 टेस्ट मैचों के बाद तीन अर्धशतक लगा पाए थे। उनके भी बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं आई थी। यहां भी गिल अर्धशतक लगाने के मामले में सुदर्शन से थोड़ा आगे हैं।
Image Source : AP
चौके और छक्के लगाने की बात करें तो साई सुदर्शन 5 टेस्ट मैच के बाद 35 चौके लगाने में कामयाब रहे थे। वह इस दौरान एक भी सिक्स नहीं लगा पाए थे। वहीं अगर शुभमन गिल की बात करें तो वह 5 टेस्ट मैचों के बाद वह 48 चौके लगाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान वह 4 सिक्स भी लगाने में कामयाब रहे थे।
Image Source : AP
शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों ही खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। साई सुदर्शन की बात करें तो वह 5 टेस्ट मैचों में 45.42 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। शुभमन गिल की बात करें तो वह 5 टेस्ट मैचों के दौरान 61.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने में कामयाब रहे थे। यहां भी सुदर्शन की तुलना में गिल का पलड़ा भारी है।