Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. विराट कोहली ने टेस्ट में स्थापित किए कई बड़े कीर्तिमान, किसी के लिए भी तोड़ना नहीं होगा आसान

विराट कोहली ने टेस्ट में स्थापित किए कई बड़े कीर्तिमान, किसी के लिए भी तोड़ना नहीं होगा आसान

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Published on: May 13, 2025 8:24 IST
  • विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही 14 साल के लंबे युग का समापन हो गया। बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। साथ ही कप्तानी में भी कमाल किया। विराट कोहली ने अपने नेतृत्व में भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बतौर कप्तान उन्होंने कुल 5864 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 54.80 रहा। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 से 2021 के बीच ICC टेस्ट रैंकिंग में लगातार नंबर वन का ताज अपने सिर पर सजाए रखा।
    Image Source : GETTY
    विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही 14 साल के लंबे युग का समापन हो गया। बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। साथ ही कप्तानी में भी कमाल किया। विराट कोहली ने अपने नेतृत्व में भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बतौर कप्तान उन्होंने कुल 5864 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 54.80 रहा। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 से 2021 के बीच ICC टेस्ट रैंकिंग में लगातार नंबर वन का ताज अपने सिर पर सजाए रखा।
  • टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने साल 2019 में पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की बेमिसाल पारी खेली थी।
    Image Source : GETTY
    टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने साल 2019 में पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन की बेमिसाल पारी खेली थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली का बल्ला खूब बोला है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड है। 2014-15 की टेस्ट सीरीज में तो उन्होंने एक सीरीज में 4 शतक ठोकने का अनूठा कारनामा कर दिखाया।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली का बल्ला खूब बोला है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 7 शतक जड़े हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड है। 2014-15 की टेस्ट सीरीज में तो उन्होंने एक सीरीज में 4 शतक ठोकने का अनूठा कारनामा कर दिखाया।
  • बतौर कप्तान, विराट ने 2015 से 2017 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साथ ही टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। यही नहीं, टेस्ट के इतिहास में विराट कोहली इकलौते कप्तान हैं, जिनके नाम टेस्ट में 7 दोहरे शतक दर्ज हैं।
    Image Source : Getty
    बतौर कप्तान, विराट ने 2015 से 2017 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। साथ ही टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। यही नहीं, टेस्ट के इतिहास में विराट कोहली इकलौते कप्तान हैं, जिनके नाम टेस्ट में 7 दोहरे शतक दर्ज हैं।
  • विराट कोहली ने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह है कि 2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। साल 2018 में उन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में 937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए, जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
    Image Source : Getty
    विराट कोहली ने बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह है कि 2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। साल 2018 में उन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में 937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए, जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
  • विराट कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक लगाते हुए 9230 रन बनाए। किंग कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में चौथे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं।
    Image Source : Getty
    विराट कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 30 शतक लगाते हुए 9230 रन बनाए। किंग कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में चौथे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं।