हजारों रुपये सस्ता हुआ ये वाला iPhone, एक झटके में औंधे मुंह गिरी कीमत
हजारों रुपये सस्ता हुआ ये वाला iPhone, एक झटके में औंधे मुंह गिरी कीमत
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Jan 24, 2026 04:31 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 04:31 pm IST
Image Source : apple store
एप्पल के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16e की कीमत में कटौती की गई है। रिलायंस डिजिटल पर चल रहे रिपब्लिक डे सेल में यह आईफोन हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। फोन को लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में घर लाया जा सकता है।
Image Source : apple store
एप्पल ने इस आईफोन को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। रिलायंस डिजिटल की सेल में यह आईफोन 7,500 रुपये तक सस्ता मिल सकता है। इसे 52,400 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।
Image Source : apple store
iPhone 16e को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में खरीदा जा सकता है। इस आईफोन के फीचर्स iPhone 16 की तरह ही है और इसमें एप्पल इंटेलिजेंस एआई फीचर दिया गया है।
Image Source : apple store
इस आईफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। एप्पल ने इसमें OLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ नॉच डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले HDR को सपोर्ट करता है।
Image Source : apple store
iPhone 16e के बैक में सिंगल कैमरा मिलेगा। इसमें 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही, यह आईफोन 12MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। इसमें A18 Bionic चिपसेट दिया गया है।