Xiaomi 16 मे हो सकता है बड़ा डिस्प्ले और दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप, फीचर्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
Xiaomi 16 मे हो सकता है बड़ा डिस्प्ले और दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप, फीचर्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 30, 2025 01:09 pm IST, Updated : Apr 30, 2025 01:09 pm IST
Image Source : फाइल फोटो
2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। बीते चार महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए वहीं आने वाले महीनों में भी एक से बढ़कर एक फोन्स बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड है। मिड रेंज बजट स्मार्टफोन्स से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में शाओमी के फोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप शाओमी के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। शाओमी की तरफ से पिछले साल Xiaomi 15 को लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन Xiaomi 16 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Image Source : फाइल फोटो
Xiaomi 16 को लेकर लीक्स आनी शुरू हो चुकी हैं। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस साल के अंत से पहले इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर Smart Pikachu के मुताबिक कंपनी Xiaomi 16 को अट्रैक्टिव डिजाइन और आकर्षक फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है।
Image Source : फाइल फोटो
लीक्स की मानें तो Xiaomi 16 में कंपनी OLED पैनल वाला डिस्प्ले दे सकती है और साथ ही इसमें 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले काफी थिन बेजल्स के साथ होगा जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान शानदार एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अपकमिंग स्मार्टफोन HyperOS पर काम करेगा, जो एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा।
Image Source : फाइल फोटो
अगर आप फोटोग्राफी करते हैं तो भी आपको यह स्मार्टफोन निराश नहीं करेगा। Xiaomi 16 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Image Source : फाइल फोटो
फिलहाल कंपनी की तरफ से अभी Xiaomi 16 की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए गए हैं। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी इस साल अक्टूबर या फिर नवंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में पेश कर सकती है जिसकी कीमत 64,999 रुपये के करीब हो सकती है।
Image Source : फाइल फोटो
Xiaomi 16 में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिल सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 15 में कंपनी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। लीक्स के अनुसार इसमें 5240mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।