Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. दुनिया
  4. PHOTOS: पाकिस्तान का वो मॉल जहां लगी थी आग, अब तक 14 लोगों की हुई मौत

PHOTOS: पाकिस्तान का वो मॉल जहां लगी थी आग, अब तक 14 लोगों की हुई मौत

Amit Mishra Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927 Published : Jan 19, 2026 12:18 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 12:18 pm IST
  • पाकिस्तान के कराची में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बचाव टीमों ने इमारत के मलबे से 8 और शव बरामद किए हैं। दर्जनों घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया है।
    Image Source : ap
    पाकिस्तान के कराची में शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। बचाव टीमों ने इमारत के मलबे से 8 और शव बरामद किए हैं। दर्जनों घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा गया है।
  • आग गुल प्लाजा में लगी थी जो एक थोक और खुदरा बाजार है। आग पर रविवार रात तक काबू पा लिया गया था। रेस्क्यू 1122 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आबिद जलाल ने कहा कि  जब आग बुझ गई तो 8 और शव मिले, जिनमें से कुछ बुरी तरह से जले हुए थे।
    Image Source : ap
    आग गुल प्लाजा में लगी थी जो एक थोक और खुदरा बाजार है। आग पर रविवार रात तक काबू पा लिया गया था। रेस्क्यू 1122 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आबिद जलाल ने कहा कि जब आग बुझ गई तो 8 और शव मिले, जिनमें से कुछ बुरी तरह से जले हुए थे।
  • आबिद जलाल ने PTI को बताया कि आग से इमारत लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और कमजोर खंभों के कारण एक पिछला और एक सामने का हिस्सा ढह गया है। उन्होंने कहा अभी भी बचे हुए लोगों की तलाश जारी है क्योंकि मॉल के ढहने की आशंका है।
    Image Source : ap
    आबिद जलाल ने PTI को बताया कि आग से इमारत लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और कमजोर खंभों के कारण एक पिछला और एक सामने का हिस्सा ढह गया है। उन्होंने कहा अभी भी बचे हुए लोगों की तलाश जारी है क्योंकि मॉल के ढहने की आशंका है।
  • गुल प्लाजा की में सभी मंजिलों को मिलाकर पर लगभग 1200 दुकानें थीं। यह 1980 के दशक की शुरुआत से सदर कमर्शियल इलाके में मुख्य एम ए जिन्ना रोड पर कराची के लैंडमार्क में से एक रहा है। DIG सैयद असद रजा ने मीडिया को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
    Image Source : ap
    गुल प्लाजा की में सभी मंजिलों को मिलाकर पर लगभग 1200 दुकानें थीं। यह 1980 के दशक की शुरुआत से सदर कमर्शियल इलाके में मुख्य एम ए जिन्ना रोड पर कराची के लैंडमार्क में से एक रहा है। DIG सैयद असद रजा ने मीडिया को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
  • गुल प्लाजा कराची में आग लगने वाला पहला शॉपिंग मॉल नहीं है। दिसंबर 2024 में, गुल प्लाजा से सटी एक इमारत में, जो 1980 के दशक की शुरुआत में बनी थी आग लग गई थी। 2012 में बाल्डिया टाउन में एक गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 259 लोग मारे गए थे।
    Image Source : ap
    गुल प्लाजा कराची में आग लगने वाला पहला शॉपिंग मॉल नहीं है। दिसंबर 2024 में, गुल प्लाजा से सटी एक इमारत में, जो 1980 के दशक की शुरुआत में बनी थी आग लग गई थी। 2012 में बाल्डिया टाउन में एक गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 259 लोग मारे गए थे।