Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 7 की मौत, कई घायल

गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 7 की मौत, कई घायल

गुजरात के सूरत के सचिन पाली इलाके में 6 मंजिला इमारत गिरी गिर गई। इमारत जर्जर थी। राहत और बचाव का काम जारी है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 06, 2024 16:58 IST, Updated : Jul 07, 2024 8:29 IST
सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा

सूरतः गुजरात के सूरत में लगातार बारिश के बीच 6 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। सूरत के सचिन पाली इलाके में 6 मंजिला इमारत गिर गई। जर्जर इमारत थी। बिल्डिंग गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह बिल्डिंग स्लम बोर्ड की बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक का कहना है, 'रातभर तलाशी अभियान जारी रहा। सात शव बरामद किए गए हैं।'

इमारत में रह रहे थे लोग

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि इमारत ढहने कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जो इमारत अचानक ढह गई उसमें कुछ लोग किरायेदार के रूप में रह रहे थे। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

6 साल में ही जर्जर हो गई बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग 2017-18 में बनी थी और यह 6 साल में ही जर्जर हो गई थी। सूरत महानगर पालिका ने बिल्डिंग के मालिक को खाली करने का आदेश भी दिया था। बिल्डिंग में रहने वाले अधिक परिवार बिल्डिंग खाली करके चले भी गए थे। जानकारी मिली है कि सिर्फ 5 से 6 परिवार ही उसमें रहते थे। बिल्डिंग का मालिक विदेश में रहने की भी जानकारी मिली है। प्रशासन की ओर से जेसीबी मसीन और कटर मशीन से मलबे को हटाया जा रहा है। उसमे काफी वक्त भी लग सकता है। इसके बाद में ही पता चलेगा कि अंदर कितने लोग दबे हैं।

रिपोर्ट- शैलेश, सूरत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement