Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट, डिप्टी CM हर्ष संघवी ने ली शपथ; रिवाबा जडेजा समेत ये 25 बने मंत्री

भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट, डिप्टी CM हर्ष संघवी ने ली शपथ; रिवाबा जडेजा समेत ये 25 बने मंत्री

गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने आज अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को नए मंत्रियों की सूची सौंपी। गुजरात में 25 नए मंत्री बनाए गए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 17, 2025 06:42 am IST, Updated : Oct 17, 2025 01:44 pm IST
मुख्यमंत्री भूपेंद्र...- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और रिवाबा जडेजा

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का आज गठन हो गया है। सबसे पहले हर्ष संघवी ने शपथ ली है, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके बाद जीतूभाई वाघाणी और पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट में 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें 3 महिलाएं हैं। पटेल समाज से CM समेत 8 मंत्री होंगे। 8 OBC, 3 SC, 4 ST और 3 महिलाएं हैं। 19 नए चेहरे हैं।

भूपेंद्र पटेल कैबिनेट 3.0 में कौन-कौन ?

  1. प्रफुल्ल पैंसेरिया
  2. कुँवरजीभाई बावलिया
  3. ऋषिकेश पटेल
  4. कनु देसाई
  5. परसोतम सोलंकी
  6. हर्ष सांघवी
  7. प्रद्युम्न वाज
  8. नरेश पटेल
  9. पीसी बरंडा
  10. अर्जुन मोढवाडिया
  11. कांति अमृतिया
  12. कौशिक वेकारिया
  13. दर्शनाबेन वाघेला
  14. जीतूभाई वाघाणी
  15. रीवा बा जाडेजा
  16. डॉ.जयराम गामित
  17. त्रिकमभाई छंगा
  18. ईश्वरसिंह पटेल
  19. मनीषा वकील
  20. प्रवीण माली
  21. स्वरूपजी ठाकोर
  22. संजयसिंह महीडा
  23. कमलेश पटेल 
  24. रमन सोलंकी
  25. रमेश कटारा

बता दें कि गुजरात में नई कैबिनेट के गठन से एक दिन पहले गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। गुजरात मंत्रिमंडल में सीएम पटेल सहित 17 मंत्री थे। 8 कैबिनेट स्तर के मंत्री थे जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) थे।

पूरा मंत्रिमंडल क्यों बदला गया?

माना जा रहा है कि सीएम से गुजरात के लोग खुश हैं लेकिन मंत्रियों की ग्राउंड रिपोर्ट ठीक नहीं है। दूसरी वजह स्थानीय निकाय के चुनाव हैं जो बहुत जल्द होने वाले हैं। इसके साथ साथ बीजेपी कुछ पुराने दिग्गजों की भी वापसी की तैयारी कर रही है। साथ ही जिन मंत्रियों को हटाया गया है, उन्हें बड़े पद दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा कुल 182 सदस्यों वाली है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी।

PM मोदी संग हुई थी बड़ी बैठक

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात भाजपा के नेतृत्व, जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल थे, उनके साथ लंबी बैठक की थी। इस बैठक में कैबिनेट विस्तार समेत संगठन की भूमिकाओं में नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा हुई थी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि कार्यभार संभालने वाले सभी नए चेहरे गुजरात के लोगों से जुड़ें और अपनी भूमिका संभालने के तुरंत बाद उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें।

यह भी पढ़ें-

सिर पर टोपी, गले में माला-हाथ में कलावा, मुस्लिम बहुल सीट से ओवैसी ने उतारा हिंदू उम्मीदवार, चर्चा में राणा रंजीत

घर से निकाले गए तेज प्रताप के पास कितनी है संपत्ति? जानें कितने पढ़े-लिखे हैं और कितने चल रहे हैं केस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement