Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. यमुनानगर: फर्जी आईडी बनाकर ठगे 25 लाख, पति-पत्नी दोनों करते थे बात, 'ड्रीम गर्ल' की मौत से हुआ खुलासा

यमुनानगर: फर्जी आईडी बनाकर ठगे 25 लाख, पति-पत्नी दोनों करते थे बात, 'ड्रीम गर्ल' की मौत से हुआ खुलासा

आरोपी पति-पत्नी बिगो लाइव एप के जरिए लड़कों को अपना शिकार बनाते थे और धीरे-धीरे करके पैसे मांगते थे। पुलिस जांच कर रही है कि इन लोगों ने कितनों लड़कों को ठगा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 07, 2024 15:52 IST, Updated : Nov 07, 2024 15:52 IST
Fake ID crime accused- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फर्जी आईडी (बाएं) आरोपी पति-पत्नी (दाएं)

हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख  रुपए की ठगी कर ली। हालांकि, ड्रीम गर्ल की मौत की बात कहकर दोनों फंस गए और पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवक से कहा गया कि उसकी शिवानी की मौत हो गई है और उसने वसीयत उसके नाम पर लिखी है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर दीऔर साइबर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों पति-पत्नी लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके थे। फिलहाल पुलिस ने इनको कोर्ट से 3 दिन की रिमांड पर लिया है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।

यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।

विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी

आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

शिवानी की आईडी से ठगे 25 लाख

शिवानी की आईडी से बिहार निवासी एक युवक को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया और पीड़ित से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर लड़के से बातचीत शुरू की और बाद में उस से पैसे की ठगी शुरू कर दी। शिवानी ने भारत में भी अपना अच्छा प्रोफाइल बताया। इसके बाद दोनों की बात आगे बढ़ी और बाद में शिवानी ने बीमारी का बहाना लगाकर पीड़ित से पैसे मांगने शुरू कर दिए। लड़का भी मदद के नाम पर पैसे देने लगा और लगभग 25 लाख लुटाने के बाद उसे मैसेज आया कि शिवानी की मौत हो गई है। उसने एक वसीयत पीड़ित और जिया के नाम लिखी है और इस वसीयत को पाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे। इसके बाद पीड़ित युवक को शक हुआ और उसने इस मामले की सूचना यमुनानगर एसपी को दी। मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में हैं सकते हैं कई खुलासे

साइबर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से 3 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। साइबर पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि इन लोगों ने अलग-अलग आईडी से कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनका पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा। हालांकि, पुलिस इन लोगों से जो 25 लाख  रुपए की ठगी की थी उन रुपए को भी बरामद करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि अगर उन पैसों से इन लोगों ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी होगी तो उसको भी अटैच किया जाएगा।

(यमुनानगर से कुलवंत सिंह की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement