Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. हर रोज पिएं ये नेचुरल जूस, सर्दियों में भी एनर्जी से भरा रहेगा शरीर, दूर भाग जाएगा आलस

हर रोज पिएं ये नेचुरल जूस, सर्दियों में भी एनर्जी से भरा रहेगा शरीर, दूर भाग जाएगा आलस

अगर आप सर्दियों में फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो आपको अपने डेली डाइट प्लान में कुछ नेचुरल जूस को जरूर शामिल करके देखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 01, 2025 04:11 pm IST, Updated : Jan 01, 2025 04:11 pm IST
सर्दियों में कौन से जूस फायदेमंद?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सर्दियों में कौन से जूस फायदेमंद?

सर्दियों में अक्सर लोगों को सुस्ती महसूस होती है। अगर आप भी आलस को दूर भगाकर दिन भर एनर्जेटिक फील करना चाहते हैं, तो इनमें से किसी भी एक जूस को रेगुलरली पीना शुरू कर दीजिए। औषधीय गुणों से भरपूर ये नेचुरल ड्रिंक्स आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आइए इन जूस के कुछ कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

चुकंदर का जूस 

सर्दियों के मौसम में चुकंदर का जूस पीना आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। बीटरूट जूस आपके एनर्जी लेवल्स को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकता है। चुकंदर में पाए जाने वाले तमाम तत्व न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

गाजर का जूस

अगर आप चाहें तो गाजर का जूस पीकर भी दिन भर एनर्जेटिक फील कर सकते हैं। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सुबह-सुबह गाजर का जूस पीने की सलाह दी जाती है। इस नेचुरल जूस की मदद से आप पूरे दिन एक्टिव महसूस कर पाएंगे। वर्कआउट से पहले भी आप इस ड्रिंक को कंज्यूम कर सकते हैं।

सेब का जूस

सेब का जूस भी एनर्जी लेवल्स को बूस्ट कर सकता है। इसके अलावा फाइबर रिच इस जूस को पीकर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकते हैं। सेब का जूस आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर आपकी गट हेल्थ को इम्प्रूव करने में कारगर साबित हो सकता है।

अगर आप चाहें तो चुकंदर, गाजर और सेब को मिलाकर एक जूस भी बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों चीजों से मिलकर बनाया गया जूस भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement