Monday, May 06, 2024
Advertisement

हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए कौन सा दूध अच्छा है? जानें किस जानवर का दूध है ज्यादा फायदेमंद

कोलेस्ट्रॉल में दूध पी सकते हैं? ये सवाल अक्सर बहुत से लोग करते हैं। तो, इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप किस प्रकार के दूध का चुनाव करते हैं, सब इस पर निर्भर करता है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: January 12, 2023 12:57 IST
Milk in high cholesterol- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Milk in high cholesterol

क्या आप दिल के मरीज हैं या आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है? तो अपनी डाइट में ट्राई ट्राइग्लिसराइड और लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन (low density lipoprotein) का खास ध्यान रखें। दरअसल, ये दोनों ही आपकी नसों से चिपक कर ब्लॉकेज पैदा करते हैं और दिल की बीमारियों को बुलावा देते हैं। ऐसे में एक आम सवाल ये है कि क्या हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोगों को दूध पीना चाहिए (Milk in high cholesterol)? जी हां, वही मलाईदार दूध जिसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, क्या ये हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में फायदेमंद है। जानते हैं

कोलेस्ट्रॉल में दूध पी सकते हैं-Can high cholesterol patient drink milk? 

दूध एक सुपरफूड है जो कि सेहत के लिहाज से फायदेमंद है। लेकिन, दिल के मरीजों या हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए किसी भी प्रकार के दूध का सेवन उतना फायदेमंद नहीं है जितना कि माना जाता है। ये हम नहीं बल्कि,  Dairy Australia.au के रिपोर्ट में बताया गया है। हालांकि, लखनऊ डाइट क्लीनिक की डाइट एक्सपर्ट अश्वनी एच. कुमार का कहना है कि हम पूरी तरह से दूध के सेवन को नकार नहीं सकते। क्योंकि, दूध में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो कि ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखने और दिल को स्वस्थ रखने में मददगार है। तो, ऐसे में आपकी सही प्रकार के दूध का चुनाव करना होगा।

विटामिन डी की कमी में फायदेमंद है संतरे का जूस? जानें कैसे ये 1 खट्टा फल दूर कर सकता है कई बीमारियां

हाई कोलेस्ट्रॉल के लिए कौन सा दूध अच्छा है- What milk good for high cholesterol in hindi

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज भैंस और बकरी का दूध बिलकुल न पिएं क्योंकि इससे कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) या खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ सकते हैं। क्योंकि इन दोनों ही दूध में फैट की मात्रा ज्यादा होती है। इसके अलावा आप गाय का दूध पी सकते हैं (cow milk cholesterol) लेकिन, सही तरीके से।

Milk in cholesterol

Image Source : FREEPIK
Milk in cholesterol

युवाओं में तेजी से बढ़ते मानसिक और शारीरिक समस्याओं को कम करेंगे बाबा रामदेव के ये टिप्स, नहीं होंगी ये दिक्कतें

हाई कोलेस्ट्रॉल में दूध के सेवन का सही तरीका-Right way to have milk in high cholesterol 

हाई कोलेस्ट्रॉल में दूध के सेवन का सही तरीका यह है कि पहले तो गाय का दूध लें और इसकी मलाई निकाल दें। अब 1 कप दूध में थोड़ा सा पानी मिलाएं और गर्म करें और इसे पिएं। दूध पीना का यह तरीका आपके लिए कभी भी नुकसानदेह नहीं होगा। बता दें कि ये दूध खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को तो बिलकुल नहीं बढ़ाएगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement