Friday, April 26, 2024
Advertisement

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट, जानें इसके लक्षण और बचाव

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जानें डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण और बचाव।

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Updated on: June 27, 2021 20:08 IST
Delta Plus Variant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KALKINECA Delta Plus Variant

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी थमा नहीं है कि भारत में कोरोना वायरस के नए वैरियंट डेल्टा प्लस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। भारत में डेल्टा प्लस दस्तक दे चुका है और तेजी से फैल रहा है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में आपका जानना ये जरूरी है कि आखिर डेल्टा प्लस वैरिएंट है क्या। साथ ही इसके लक्षण और कैसे बचाव किया जाए ये भी जानिए।

प्रोटीन का ज्यादा सेवन सेहत के लिए खतरनाक, जानें एक दिन में कितना प्रोटीन लेना जरूरी

जानें क्या है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अब डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। डेल्टा प्लस वैरिएंट को बी.1.617.2 स्ट्रेन भी कहते हैं। खास बात है कि कोरोना वायरस के रूप में बदलावों की वजह से डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। 

Delta Plus Variant

Image Source : INSTAGRAM/GUNJANLAB
Delta Plus Variant

तेजी से फैलता है डेल्टा प्लस वैरिएंट 
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को काफी खतरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है। यहां तक कि इस वैरिएंट को 60 प्रतिशत और ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना का नया घातक स्वरूप है। यह बहुत तेजी से फैलता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित के फेफड़ों की कोशिकाओं से बहुत मजबूती से चिपकता है। वहीं, इसमें शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इस सीक्वेंस को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।

ये 4 फल एसिडिटी की समस्या में देंगे राहत, आज से ही खाना कर दें शुरू

डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण
कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के अलग-अलग लक्षण देखे जा रहे हैं। जानें इसके लक्षणों के बारे में...

  • बुखार, सूखी खांसी और थकान महसूस होना
  • सीने में दर्द होना
  • सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ होना
  • इसके अलावा स्किन पर चकत्ते पड़ना
  • पैर की उंगलियों का रंग बदलना
  • सामान्य लक्षणों में गले में खराश
  • स्वाद और महक चले जाना
  • सिरदर्द और लूज मोशन की दिक्कत

ऐसे करें बचाव

  • घर से बाहर निकलते वक्त डबल मास्क लगाएं
  • सैनिटाइजर का यूज करें
  • जरूरी हो तभी घर पर निकले
  • घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 
  • जब भी बाहर से घर आएं तो हाथों को करीब 20 सेकेंड तक अच्छे से धोएं
  • बाहर से लाए हुए सामान को डिसइंफेक्ट करें

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement