Friday, April 26, 2024
Advertisement

Yoga Tips: योग से चेहरे को बनाएं चमकदार और बालों को घना, स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक उपाय

Yoga Tips: चमकता चेहरा और शाइन करते बाल पर्सनैलिटी में तो चार चांद लगाते ही हैं..कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला हर कोई दूसरो से बेहतर दिखना चाहता है।

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Sweety Gaur Published on: September 12, 2022 10:26 IST
Yoga Tips- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PIXABAY Yoga Tips

Highlights

  • थायराइड से पिंपल्स निकल आते हैं और बाल झड़ने लगते हैं।
  • डायबिटीज़ से नज़र कमज़ोर हो जाती हैं। मोटा चश्मा चढ़ जाता है।

चमकता चेहरा और शाइन करते बाल पर्सनैलिटी में तो चार चांद लगाते ही हैं..कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला...हर कोई दूसरो से बेहतर दिखना चाहता है। लेकिन इस बदलते मौसम में स्किन प्रॉब्लम के साथ हेयरफॉल से उनका कॉन्फिडेंस लेवल डाउन होता है। दरअसल हवा में अब भी मौजूद नमी atmosphere में बैक्टीरिया-और फंगस को एक्टिव कर देती है। जिससे एक्ज़िमा..घमौरी..पिंपल्स..रैशेज़...स्किन इंफेक्शन आपको परेशान कर देते हैं।

फिर जैसे जैसे मौसम ठंडा होगा...स्किन ड्राई होना शुरू हो जाएगी और डेड सेल्स बनने लगेंगे। सिर्फ स्किन ही नहीं...जैसे जैसे मौसम ठंडा होता जाएगा। बालों की मुश्किल भी बढती जाएगी। इस मौसम में चलने वाली हवा सिर की नमी सोख लेती हैं। जिससे स्कैल्प ड्राई हो जाती है और .बाल दो मुंहे, रूखे और बेजान नजर आते हैं। वैसे खूबसूरती बिगाड़ने में सिर्फ मौसम ही नहीं लाइफस्टाइल डिज़ीज का भी बड़ा रोल होता है। जैसे थायराइड, शुगर, स्ट्रेस, हाइपरटेंशन और तमाम तरह की डेफिशियंसी जो स्किन और बालों पर असर डालती हैं। 

थायराइड से मोटापा बढ़ता है। पिंपल्स निकल आते हैं बाल झड़ने लगते हैं। डायबिटीज़ से नज़र कमज़ोर हो जाती हैं। मोटा चश्मा चढ़ जाता है...स्ट्रेस से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं और कई साइडइफेक्ट्स शरीर पर नजर आते हैं। अब जब त्यौहारों का सीज़न शुरू हो चुका है। हर किसी को सुंदर दिखना है। तो ऐसे में चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए मौसम और बीमारी दोनों से ही बचना ज़रूरी है। इसलिए स्वामी रामदेव आज योग-आयुर्वेद और नेचुरोपैथी की अपनी हर्बल क्लास में आज खूबसूरती का ख्याल रखने के साथ स्वस्थ जीवन के भी टिप्स देंगे।

डायबिटीज से लेकर किडनी तक बेहद काम की चीज है सीताफल स्मूदी, यूं करें तैयार

चेहरा चमकाने के लिए करें ये काम

  • एलोवेरा का जूस पीएं
  • संतुलित आहार लें
  • तला भुना ना खाएं
  • तेज मसालों से परहेज

स्किन ग्लो के लिए रामबाण नुस्खा

  • पका केला या पपीता, खीरा, एलोवेरा, बादाम ,हल्दी, नीम के पत्ते, चंदन इन सभी को मिक्स करके लगाएं

जब ब्लड शुगर लेवल हो बहुत हाई तो पैर देता है ये संकेत, इन लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

गिरते बालों की क्या है वजह

  • स्ट्रेस
  • फंगल इंफेक्शन
  • एलोपेसिया
  • एनीमिया
  • हार्मोनल इम्बैलेंस
  • प्रोटीन की कमी 
  • विटामिन की कमी

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement