Saturday, April 20, 2024
Advertisement

राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान (कांस्टेबल) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 18, 2019 15:46 IST
rabri devi- India TV Hindi
rabri devi

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान (कांस्टेबल) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सीआरपीएफ के 224 बटालियन में तैनात गिरियप्पा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात था। रात में उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक कर्नाटक के बगलकोट जिले के कामातंगी गांव का रहने वाला था।

पटना सचिवालय के पुलिस उपाधीक्षक राजेश प्रभाकर ने बताया, "प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आत्महत्या की एक प्राथमिकी सचिवालय थाने में दर्ज कर ली गई है।" आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के कारण ही जवान ने आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement