Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: पुलिस वैन से कुचलकर गर्भवती की मौत, गाड़ी से शराब की बोतल और मुर्गा बरामद

बिहार: पुलिस वैन से कुचलकर गर्भवती की मौत, गाड़ी से शराब की बोतल और मुर्गा बरामद

पुलिस की गश्त पार्टी कहीं जश्न मनाने जा रही थी, इसी बीच यह घटना हो गई। घटना के दौरान पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ...

Edited by: India TV News Desk
Published : Apr 06, 2018 04:03 pm IST, Updated : Apr 06, 2018 04:08 pm IST
Bihar police van mowed down a pregnant women- India TV Hindi
Bihar police van mowed down a pregnant women

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस पुलिस वाहन से कुचलकर महिला की मौत हुई, उस वाहन से मुर्गा और शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मदपुर थाना पुलिस अपने वाहन से गश्त कर रही थी, तभी पुलिस की वाहन की चपेट में आने से सड़क से गुजर रही गर्भवती महिला किरण देवी (25) की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिस पुलिस वाहन से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उस वाहन से शराब की बोतलें और मुर्गा बरामद हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की गश्त पार्टी कहीं जश्न मनाने जा रही थी, इसी बीच यह घटना हो गई। घटना के दौरान पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ।

इधर, गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच घटना से गुस्साए लोगों ने मोहम्मदपुर-मलमलिया मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement