Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सेना का दिल्ली कूच: मनीष तिवारी के बयान से कांग्रेस का किनारा

सेना का दिल्ली कूच: मनीष तिवारी के बयान से कांग्रेस का किनारा

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के उस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2012 में एक निजी अखबार में छपी वह रिपोर्ट सच्ची थी जिसमें सेना के दिल्ली कूच की बात कही गई थी।

India TV News Desk
Published : Jan 10, 2016 01:16 pm IST, Updated : Jan 10, 2016 01:16 pm IST
manish tiwari- India TV Hindi
manish tiwari

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के उस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2012 में एक निजी अखबार में छपी वह रिपोर्ट सच्ची थी जिसमें सेना के दिल्ली कूच की बात कही गई थी। कांग्रेस ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह नकारते हुए कहा है कि रिपोर्ट में जो दावा किया गया है ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। वहीं तात्कालीन रक्षा मंत्री ने एके एंटनी ने भी मनीष के इस दावे को परी तरह खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि साल 2012 में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जनवरी के महीने में सेना की द टुकड़ी सरकार को बगैर कोई सूचना दिए दिल्ली की तरह कूच कर रही थीं।

कांग्रेस ने रिपोर्ट को नकारा:

कांग्रेस ने मनीष तिवारी के दावे को पूरी तरह से नकार दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने बताया कि सरकार की जानकारी के बगैर सेना की ऐसी किसी भी टुकड़ी ने दिल्ली की तरफ कूच नहीं किया था। हालांकि एक अन्य कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर अप्रत्यक्ष रुप से मनीष के दावे का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उस रात कुछ न कुछ तो गलत हुआ था।

वीके सिंह का जवाब:

मनीष तिवारी के इस दावे पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सैन्य जनरल और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने साल 2012 की उस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने मनीष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन दिनों उनके पास कोई काम नहीं है, उन्हें मेरी किताब पढ़ लेनी चाहिए जिससे उन्हें सब कुथ साफ साफ पता चल जाएगा।

क्या था रिपोर्ट में:

आपको बता दें कि 4 अप्रैल 2012 को एक निजी अंग्रेजी दैनिक में की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि 16 जनवरी की रात को हिसार से सेना की दो टुकड़ियों ने दिल्‍ली की ओर कूच किया था। वहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि इस संबंध में सरकार के पास किसी तरह की पूर्व जानकारी नहीं थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement