Saturday, May 18, 2024
Advertisement

Coronavirus:बिहार में 800 लोगों का टेस्ट, अब तक 15 पॉजिटिव मामले सामने आए

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में अब तक 800 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें अभी मरीज 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 15 में से 5 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है जबकि बाकी लोग एक व्यक्ति के ही संपर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस की चपेट में आए।

Written by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: March 30, 2020 21:03 IST
Coronavirus:बिहार में 800 लोगों का टेस्ट, अब तक 15 पॉजिटिव मामले सामने आए- India TV Hindi
Coronavirus:बिहार में 800 लोगों का टेस्ट, अब तक 15 पॉजिटिव मामले सामने आए

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में अब तक 800 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें अभी मरीज 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 15 में से 5 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है जबकि बाकी लोग एक व्यक्ति के ही संपर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस की चपेट में आए। पिछले 24 घंटे में बाहरी प्रदेशों से बिहार में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने यह जानकारी दी है।

बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 15 हो गयी थी, जबकि इस वायरस से पी़ड़ित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। 

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है, और 92 नए मामले सामने आए हैं।

 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement