Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Coronavirus Live Updates: पूरी दुनिया में अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 09, 2020 7:57 IST
Coronavirus Live Updates, Coronavirus Lockdown, Lockdown Coronavirus- India TV Hindi
Coronavirus Live Updates | Pixabay Representational

कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन करना पड़ा है। इस वायरस के चलते पूरी दुनिया थम-सी गई हैं, लेकिन परेशान करने वाली खबरें जरूर आ रही हैं। दुनिया में 14 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली और स्पेन में मृतकों का आंकड़ा मिलाकर 31 हजार को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Coronavirus Lockdown Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल: 3 कोरोना वायरस मरीजों में से दो को अस्पताल से दी गई छुट्टी

    केरल: वायनाड जिले में तीन कोरोना वायरस मरीजों में से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। विदेश से लौटने के बाद वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सोनिया गांधी 11 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों के साथ करेंगी बातचीत

    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी 11 अप्रैल को कोरोना वायरस संकट से संबंधित राहत कार्यों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCC) के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगी। 

  • 2:48 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की अब नहीं खैर

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी कर रहे लोगों के खिलाफ कड़े कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

  • 2:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव

    दिल्ली में रेलवे का एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात 59 वर्ष के ये कर्मचारी आरक्षण सुपरवाइजर का काम कर रहे थे। कुछ महीनों बाद ही इनकी सेवा रेलवे से खत्म होने वाली थी। पढ़ें पूरी खबर

  • 2:28 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं?

    लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री इस सप्ताह के अंत तक फैसला ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर 

  • 2:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना वायरस: UP के 15 जिले पूरी तरह से सील

    कोरोना वायरस की वजह से नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद समेत यूपी के 15 जिले होंगे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

  • 9:25 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री ने लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘‘पवनपुत्र’’ का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवन पुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।’’ 

  • 9:20 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना 19: ट्विटर के सीईओ डॉर्सी करेंगे एक अरब डॉलर की मदद

    ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी ने कोविड-19 राहत कोष में एक अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देंगे।

  • 8:55 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Coronavirus: अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार

    अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या भी 12.5 हजार से ज्यादा हो गई है। यूं तो सारी दुनिया इस जानलेवा वायरस से परेशान है, लेकिन अमेरिका पर इसका कहर कुछ ज्यादा ही टूटा है। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:31 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड-19: देश में 5200 लोग संक्रमित, लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार

    कुछ राज्यों द्वारा अपने यहां जांच की सुविधा बढ़ाने तथा केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी जारी रखने के मुद्दे पर विचार के बीच देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 5200 के पास पहुंच गया। इस बीमारी के प्रमुख केंद्र के तौर पर सामने आ रहे कुछ इलाकों में सख्त ‘क्लस्टर नियंत्रण’ योजना को भी लागू किया गया है। कुछ राज्यों में कुछ क्षेत्रों को पूर्ण बंदी से संभावित रियायत के संकेत भी मिले हैं जिनमें कृषि और असंगठित श्रम क्षेत्र शामिल हैं।

  • 8:29 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड-19: चीन के वुहान में 76 दिन बाद लॉकडाउन खत्म

    चीन का वुहान जहां से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई, वहां 11 हफ्ते के बाद लॉकडाउन खत्म हो गया है। वुहान में लॉकडाउन को देखते हुए ही दुनिया के कई देशों ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का यही मॉडल अपनाया था। अधिकारियों ने वुहान के लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत दे दी है। बुधवार की मध्य रात्रि से लॉकडाउन खत्म होने के बाद शहर के 1.1 करोड़ लोगों को अब कहीं भी आने जाने के लिए विशेष अनुमति की जरूरत नहीं होगी बशर्ते अनिवार्य स्मार्ट फोन एप्लिकेशन में यह पता चलता हो कि वे स्वस्थ हैं और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:23 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Coronavirus Updates: पूरी दुनिया में अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,430,590 पर पहुंच गई है। वहीं 82,025 लोगों की जान चली गई है। दुनिया की सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:21 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Coronavirus: पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक को करेंगे संबोधित

    कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब विपक्ष को आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे। उन्होंने आज आठ अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:20 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Lockdown में खुल सकती हैं शराब की दुकानें!

    घरेलू शराब विनिर्माता कंपनियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहोलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने राज्य सरकारों से शराब की बिक्री की अनुमति देने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:18 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    डब्ल्यूएचओ के वित्त पोषण पर ट्रंप ने लगाई रोक

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन के वित्त पोषण पर ‘रोक’ लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

  • 8:15 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मियों को मिलेगा 50 लाख रुपए का इंश्योरेंस

    उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का फैसला किया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इसके लिए लिखित आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

  • 8:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तबलीगी जमात के 2 सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

    देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में कोरोना वायरस की जांच से कथिततौर पर बचने का प्रयास कर रहे तबलीगी जमात के दो सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।  डीजीपी (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि तबलीगी जमात के दो सदस्य हाल ही में राजस्थान के अलवर से लौटे थे। वे जांच से बचने के लिए जानबूझकर छिपे हुए थे।

    अधिकारी ने कहा, ‘उनके दोस्त में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने और चेतावनी देने के बावजूद जांच कराने से बचने के लिए वे छिप रहे थे। इस कारण उन्होंने अपना और दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल दिया। डीजीपी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से उनका पता लगाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement