Saturday, May 18, 2024
Advertisement

कोरोनावायरस: महाराष्ट्र में कई जगहों पर जिम, स्विमिंग पूल और स्कूल बंद, CM उद्धव ठाकरे का ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते कई जगहों पर जिम, स्विमिंग पूल और स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 13, 2020 18:16 IST
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते कई जगहों पर सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा, 'आज मध्य रात्रि से मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर में सिनेमा हॉल, जिम और स्विमिंग पूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।' उन्होंने कहा, 'पुणे और पिम्परि चिंचवड़ के सभी स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं है, वह अपने समय पर होंगी।'

उन्होंने कहा कि 'एक साथ कई लोगों के जमा होने पर पाबंदी है लेकिन रेल और बस सेवा जारी रहेगी।' ठाकरे ने सभी कंपनियों के लिए कहा कि 'हो सके तो कंपनियां लोगों को घरों से काम करने के लिए कहें।' सीएम ठाकरे ने आम लोगों से मॉल्स और सिनेमा घरों में जाने से बचने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा, 'जरूरत न होने पर यात्रा को टालें, धार्मिक आयोजन, खेल, सभाएं अगले कुछ दिनों के लिए रोकें, परमिशन दी होगी तो उसे रद्द किया जाए।'

इसके साथ ही उन्होंने राज्य के कोरोना वायरस पीड़ितों की जानकारी देते हुए कहा कि अब उनकी हालत स्टेबल है। उन्होंने बताया, 'महाराष्ट्र में अबतक 17 मरीज मिले हैं। मुंबई में 4, ठाणे में 1, पुणे में 10 और नागपुर में 2 मरीज हैं।' उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में 7 देशों की यात्रा कर चुके मरीज है- चीन, स्पेन, जर्मनी, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और इटली की ट्रैवल हिस्ट्री है। हम केंद्र को कहेंगे कि 'अमरीका और दुबई के भी मरीज हैं, आपने 7 देशों की सूची दी है।'

वहीं, इससे अलग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'पूरे महाराष्ट्र में मास गैदरींग पर पुरी तरह से रोक लगा दिए गए हैं। पहले अगर किसी ऐसे प्रोग्राम को परमीशन दी गयी है, जहां भीड़ जमा हो सकती हैं तो उसे रद्द कर दिया गया है। सभी डीएम को इस फैसले को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement