Friday, March 29, 2024
Advertisement

Coronavirus: शशि थरूर ने किया पीएम नरेंद्र मोदी के Janta Curfew का समर्थन

थरूर ने कहा "प्रधानमंत्री के भाषण में हम जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे वह थी सरकार द्वारा कार्रवाई का वादा। इतने सारे लोग पीड़ित हैं। मांग कम हो रही है, पर्यटन उद्योग विनाशकारी अवस्था में है। पर्यटक नहीं आ सकते। दिहाड़ी मजदूरों के लिए ये एक बड़ा खतरा है।"

IANS Written by: IANS
Published on: March 20, 2020 18:10 IST
 शशि थरूर - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE  शशि थरूर 

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील के साथ एकजुटता से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद रविवार को इसका अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस वायरस के संक्रमण को रोकने में विफलता के लिए पीएम मोदी की आलोचना भी की।

थरूर ने कहा "प्रधानमंत्री के भाषण में हम जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे वह थी सरकार द्वारा कार्रवाई का वादा। इतने सारे लोग पीड़ित हैं। मांग कम हो रही है, पर्यटन उद्योग विनाशकारी अवस्था में है। पर्यटक नहीं आ सकते। दिहाड़ी मजदूरों के लिए ये एक बड़ा खतरा है।"

उन्होंने कहा कि देश के दैनिक मजूदरों और छोटे व्यापारियों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करने की आवश्यकता है। थरूर ने कहा, "देश के लोगों को एक साथ आना होगा क्योंकि वायरस किसी भी राजनीतिक दल का सम्मान नहीं करेगा। हम सभी को एक साथ होना चाहिए। प्रधानमंत्री का सभी को एक साथ आने के लिए कहना उचित था और अगर जनता कर्फ्यू हमारी एकजुटता दिखाने का एक तरीका है तो फिर मैं भी रविवार के अपने सारे कामों को रद्द कर रहा हूं।"

थरूर ने आगे कहा, "हालांकि मुझे कहना होगा कि ऐसा करने के लिए रविवार सबसे आसान तरीका है, लेकिन अगर हम इसे एक कार्यदिवस पर करते हैं तो कितने लोग अपना काम छोड़ेंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement