Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राफेल डील को लेकर अखबार ने छापी आधी सच्चाई, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

राफेल डील को लेकर अखबार ने छापी आधी सच्चाई, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

रक्षामंत्री ने कहा कि अखबार को खबर छापने से पहले कम से कम एक बार रक्षा मंत्रालय से इसके बारे में पूछना तो चाहिए था

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 08, 2019 07:54 pm IST, Updated : Feb 08, 2019 07:54 pm IST
Defense Minister Nirmala Sitharaman Statement on Newspaper report on Rafale Deal - India TV Hindi
Defense Minister Nirmala Sitharaman Statement on Newspaper report on Rafale Deal 

नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील को लेकर अखबार में छपी खबर को लेकर सवाल उठाया है, शुक्रवार शाम को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में रक्षामंत्री ने कहा कि अखबार ने राफेल डील को लेकर आधी सच्चाई ही छापी, रक्षामंत्री ने कहा कि अखबार को खबर छापने से पहले कम से कम एक बार रक्षा मंत्रालय से इसके बारे में पूछना तो चाहिए था।

अखबार की खबर के जरिये लगाये जा रहे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज करते हुए सीतारमण ने कहा कि पीएमओ की ओर से विषयों के बारे में समय-समय पर जानकारी लेना हस्तक्षेप नहीं कहा जा सकता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) बनाई गयी थी जिसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं, उसका पीएमओ में कितना हस्तक्षेप था ? उन्होंने कहा कि तब एनएसी एक तरह से पीएमओ चला रही थी। 

इससे पहले शुक्रवार को राफेल सौदे को लेकर एक अखबार की खबर को सिरे से खारिज करते हुए लोकसभा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘यह गड़े मुर्दे उखाड़ने के जैसा है।’’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘विपक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निहित स्वार्थ से जुड़े तत्वों के हाथों में खेल रहा है। उनकी (विपक्ष) वायु सेना को मजबूत बनाने में कोई रूचि नहीं है।’’ 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement