Saturday, April 27, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के 249 नए केस, संक्रमण की दर थोड़ी बढ़ी

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,34,773 तक पहुंच गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2021 21:53 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 249 नए केस, संक्रमण की दर थोड़ी बढ़ी- India TV Hindi
Image Source : AP दिल्ली में कोरोना वायरस के 249 नए केस, संक्रमण की दर थोड़ी बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,34,773 तक पहुंच गई। वहीं, संक्रमण की दर बढ़कर 0.42 फीसदी हो गई। पिछले छह दिनों में दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 200 से नीचे दर्ज की जा रही थी। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन किए गए 58,725 नमूनों की जांच में 249 नए मामले सामने आए हैं। इसके मुताबिक, कोविड-19 के छह और मरीजों की मौत के बाद अब तक इस घातक वायरस से 10,841 लोग जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1551 मरीज उपचाराधीन हैं।

क्या है देश की स्थिति?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1.71 लाख (एक लाख 71 हजार 686) हो गई है जो कुल संक्रमण का महज 1.60 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण की दर कम होकर 5.50 फीसदी रह गई है। 

कोरोना वायरस के लिए देश में कुल जांच 19.5 करोड़ (19 करोड़ 50 लाख 81 हजार 079) हुई और इनमें से सात लाख 42 हजार 306 जांच बृहस्पतिवार को हुई। मंत्रालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संक्रमण दर घटकर 5.50 फीसदी रह गई है।’’ इसने कहा कि प्रति दस लाख की आबादी पर भारत में मामलों की संख्या सबसे कम है। 

मंत्रालय ने बताया, ‘‘जर्मनी, रूस, इटली, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में यह संख्या काफी अधिक है।’’ इसने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर मामले राष्ट्रीय औसत (7768) से कम हैं। इसने कहा कि 28 जनवरी की सुबह आठ बजे तक देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत करीब 30 लाख (29,28,053) लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए गए। 

मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे में 10,205 सत्रों के दौरान 5,72,060 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। इसने कहा कि अभी तक 57,878 सत्र आयोजित किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया, ‘‘प्रति दिन टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।’’ इसने कहा कि जितने लोगों को अभी तक टीका लगाया गया है उनमें 72.46 फीसदी लाभार्थी दस राज्यों से हैं। 

कर्नाटक और राजस्थान के बाद उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक संख्या में लाभार्थियों को टीके लगाए गए। भारत में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,03,94,352 है। पिछले 24 घंटे में कुल 18,855 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 20,746 रोगी ठीक हुए हैं। 

मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 85.73 फीसदी पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं और कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 6451 नए मामले सामने आए हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 163 लोगों की मौत हुई है जिनमें सबसे अधिक 50 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement