Saturday, April 27, 2024
Advertisement

गुजरात में दोगुना किया गया मास्क न पहनने पर जुर्माना, अब चुकाने होंगे 1000 रुपये

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए गुजरात में राज्य सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 10, 2020 12:33 IST
गुजरात में दोगुना किया गया मास्क न पहनने पर जुर्माना, अब चुकाने होंगे 1000 रुपये- India TV Hindi
Image Source : AP गुजरात में दोगुना किया गया मास्क न पहनने पर जुर्माना, अब चुकाने होंगे 1000 रुपये

गांधीनगर: कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों को देखते हुए गुजरात में राज्य सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की कि गुजरात में मास्क न पहनने पर अब 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। बता दें कि पहले यह जुर्माना 500 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है।

गौरतलब है कि रविवार को गुजरात में कोविड-19 के 1,078 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,064 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में 25 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,654 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,311 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 54,138 हो गई। 

विभाग ने कहा कि इसी के साथ फिलहाल राज्य में 14,272 मरीज उपचाररत हैं। उनमें 73 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 76.18 फीसद हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 30,985 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में औसत जांच फिलहाल रोजाना प्रति दस लाख पर 476.69 हैं। विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 9,87,630 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement