Friday, March 29, 2024
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence LIVE Updates: यूपी सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं, अब छुट्टियों के बाद होगी सुनवाई

आज उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल कोर्ट के सामने इस मामले में अपना पक्ष रखा। लेकिन चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। अब इस मामले की सुनवाई छुट्टियों के बाद होगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 09, 2021 6:52 IST
लखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI लखीमपुर खीरी केस: आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, यूपी सरकार दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दाखिल स्टेट्स रिपोर्ट से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट नहीं है। चीफ जस्टिस ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ़ से जो स्टेट्स रिपोर्ट फ़ाइल की गई है हम उससे संतुष्ट नहीं हैं। यूपी सरकार के वकील ने इस बात की surity दी है कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे अगर किसी एजेन्सी से जांच की ज़रूरत पड़ेगी तो उसकी भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसके सबूतों को सुरक्षित रखेंगे।वहीं इस मामले के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को बुलाया है। लेकिन वे अभी तक पुलिस लाइन नहीं पहुंचे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई के दौरान यूपी सरकार से आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और सरकार से पूरा ब्यौरा देने को कहा था कि अबतक उसने इस केस में क्या कार्रवाई की है। इससे पहले यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, एफआईआर दर्ज की गई है। यूपी सरकार के जवाब पर सीजेआई ने कहा कि आरोप ये हैं कि आप जांच सही से नहीं कर रहे हैं। इसपर यूपी सरकार ने कहा कि हमने इस मामले में न्यायिक आयोग का गठन भी किया है और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुआई में जांच टीम बना दी गई है। इसके बाद सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने पूरे मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। 

Latest India News

Lakhimpur Kheri violence case live update

Auto Refresh
Refresh
  • 6:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा- सिद्धू

    जब तक मिश्रा जी(अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा। इसके बाद मैं मौन हूं कोई बात नहीं करूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू, लखीमपुर हिंसा मामले में दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद

  • 6:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जब तक आशीष मिश्रा जांच के लिए पेश नही होते तब तक धरने पर बैठा रहूंगा- सिद्धू

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में नवजोत सिंह सिद्धू धरने पर बैठ गए हैं। सिद्धू ने कहा जब तक आशीष मिश्रा जांच के लिए पेश नही होते तब तक धरने पर बैठा रहूंगा। 

  • 3:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेरा बेटा निर्दोष है- अजय मिश्रा टेनी

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बेटे आशीष मिश्रा के पुलिस के सामने पेश ना होने पर कहा कि 'जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे। मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था। उन्होंने स्वयं कहा कि मैं कल पेश होकर अपना कथन जांच एजेंसी के सामने दूंगा, वो निर्दोष हैं।' 

  • 1:28 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अब छुट्टियों के बाद होगी सुनवाई

    लखीमपुर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म, अब दशहरे की छुट्टियों के बाद होगी सुनवाई

  • 1:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट से कोर्ट संतुष्ट नहीं

    चीफ जस्टिस ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ़ से जो स्टेट्स रिपोर्ट फ़ाइल की गई है हम उससे संतुष्ट नहीं हैं। यूपी सरकार के वकील ने इस बात की surity दी है कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे अगर किसी एजेन्सी से जांच की ज़रूरत पड़ेगी तो वो उसकी भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसके सबूतों को सुरक्षित रखेंगे।

  • 1:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    क्या गंभीर आरोपों में भी आरोपी को ऐसे ट्रीट किया जाता है-चीफ जस्टिस

    चीफ जस्टिस-: जब आरोप इतने गम्भीर होते हैं, किसी की मौत का आरोप होता है या गोली लगनी बात होती है तब भी क्या आरोपी को ऐसे ही ट्रीट किया जाता है?
    हरीश साल्वे- मुझे बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी गोली के जख्म नहीं है इसलिए 160 सीआरपीसी का नोटिस भेजा गया। लेकिन जिस तरह से कार चलाई गई.. आरोप सही हैं। 

  • 1:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, हरीश साल्वे रख रहे हैं यूपी सरकार का पक्ष

    हरीश साल्वे ने कोर्ट में कहा- एक युवा जिसे टार्गेट किया जा रहा है, हमने उसे नोटिस दे दिया है। उन्हें कल 11 बजे पेश होना है। अगर वह नहीं पेश हुआ तो क़ानून अपनी करवाई करेगा।इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा-क्या बाक़ी आरोपियों को भी ऐसे ही नोटिस भेजा जाता है?

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    थोड़ी देर बाद शुरू होगी सुनवाई

    CJI ने कहा कि हमारे पास सैकड़ों मेल आए है, हम सबको मामले में सुनवाई के लिए समय नही दे सकते। यूपी की तरफ से वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि यूपी सरकार की तरफ से हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे। वरिष्ठ वकील साल्वे किसी दूसरे मामले में व्यस्त थे, इसलिए वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि मामले की सुनवाई थोड़ी देर के लिए टाल दी जाए। फिलहाल मामले की सुनवाई कुछ समय के लिए टली। CJI ने कहा हम पहले राज्य सरकार को सुनेंगे।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बार-बार लोकेशन बदल रहा है आशीष मिश्रा

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा बार-बार लोकेशन बदल रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष मिश्रा की पहली लोकेशन भारत-नेपाल बार्डर के गौरीफंटा के आसपास मिली थी। आज से उसके लोकेशन की जानकारी नहीं मिल रही है। खीरी पुलिस ने नेपाल पुलिस के ज़रिए पता लगाने की कोशिश की है लेकिन फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा

    लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ आरोपी आशीष मिश्रा, पुलिस ने सुबह 10 बजे तक पेश होने का समन दिया था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा है आशीष मिश्रा

  • 10:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शिरोमणी अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुंचा, लखीमपुर खीरी का करेगा दौरा

  • 8:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आशीष मिश्रा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

     केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में हाज़िर होने का समन दिया है। पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री के घर पर नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस में आशीष मिश्रा को जांच के लिए शामिल होने को कहा गया है।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी सरकार जवाब दाखिल करेगी

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आज यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करके यह बताना है कि इस मामले उसने अब तक क्या एक्शन लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement