Sunday, May 19, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन

अधिकारियों ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगरीय क्षेत्रों में सभी शासकीय, अर्ध शासकीय और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी घर से कार्य करेंगे। यदि उनकी जरूरत होगी तब उन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा।

Written by: Bhasha
Updated on: July 21, 2020 21:52 IST
lockdown in more than 20 urban areas of chhattisgarh । छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक शहरी क्षेत्रों में लॉ- India TV Hindi
Image Source : PTI Lockdown Representational Image

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बुधवार से राजधानी रायपुर समेत चार जिलों के 20 से अधिक नगरीय क्षेत्रों में लाकडाउन करने का फैसला किया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से कई शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से राजधानी रायपुर और बीरगांव नगर निगम में सात दिनों का लॉकडाउन रहेगा। रायपुर जिले में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिले में सोमवार तक 1252 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

मध्य रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र निषिद्ध घोषित 

उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 28 जुलाई के मध्य रायपुर और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। वहीं मुंगेली जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में भी इस दौरान प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई मध्यरात्रि से 29 जुलाई मध्यरात्रि तक निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

दुर्ग जिले के 10 नगरीय क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू
इसी तरह इस अवधि में दुर्ग जिले के 10 नगरीय क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरबा नगर निगम और जिले के चार नगरीय क्षेत्रों में 22 जुलाई से 28 जुलाई के मध्यरात्रि के दौरान लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 मामले सामने आने के बाद मंगलवार से लॉकडाउन जारी कर दिया गया है। वहीं बलौदाबाजार जिले के नौ नगरीय क्षेत्रों में मंगलवार मध्यरात्रि से 28 जुलाई की मध्यरात्रि तक प्रतिबंध जारी रहेगा।

राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई मध्यरात्रि से प्रतिबंध
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले के बिलासपुर नगर निगम तथा बिल्हा और बोदरी नगर पंचायत क्षेत्रों में 23 जुलाई की सुबह से 31 जुलाई की शाम तक तथा राजनांदगांव जिले में राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई मध्यरात्रि से 29 जुलाई मध्यरात्रि तक प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जांजगीर चांपा जिले के 14 नगर निगम क्षेत्रों में 24 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य प्रतिबंध जारी रखने की घोषणा की गई है।

 नगरीय क्षेत्रों सभी कार्यालय बंद रहेंगे
अधिकारियों ने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगरीय क्षेत्रों में सभी शासकीय, अर्ध शासकीय और निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी घर से कार्य करेंगे। यदि उनकी जरूरत होगी तब उन्हें कार्यालय बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह सभी सार्वजनिक परिवहन जिसमें बस, टैक्सी, आटो रिक्शा आदि शामिल हैं इस दौरान बंद रहेंगे। केवल चिकित्सकीय सेवा वाले व्यक्तियों को वाहन के आवागमन की अनुमति रहेगी। वहीं रात में आवश्यक वाणिज्यिक परिवहन की अनुमति इस प्रतिबंधित क्षेत्र में होगी।

धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल बंद
अधिकारियों ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट-बाजार आदि अपनी सम्पूर्ण गतिविधियों को बंद रखेंगी। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण और श्रम कार्य संचालित करने वाली इकाईयों को शर्तों के अधीन छूट रहेगी। इन इकाईयों से में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होने पर इलाज पर होने वाले सभी व्यय का वहन इन इकाईयों को करना होगा। क्षेत्र में सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।

जरूरी सेवाएं और जरूरी वस्तुओं की बिक्री जारी रहेगी
हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं और जरूरी वस्तुओं की बिक्री जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ में सोमवार तक 5598 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से 1626 लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं 3944 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 28 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में इनमें से तीन हजार से अधिक मामले पिछले एक महीने के दौरान सामने आए हैं। राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement