Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नयी दिल्ली: कार लूट और हिंसा के मामलों में चार गिरफ्तार, राष्ट्रीय स्तर का पूर्व हॉकी खिलाड़ी भी शामिल

नयी दिल्ली: कार लूट और हिंसा के मामलों में चार गिरफ्तार, राष्ट्रीय स्तर का पूर्व हॉकी खिलाड़ी भी शामिल

हरियाणा की ओर से राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके एक खिलाड़ी को दक्षिण पूर्वी जिला के एसटीएफ ने उसके तीन सहयोगियों के साथ कार लूट और हिंसा के कई मामलों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 03, 2019 11:34 am IST, Updated : Sep 03, 2019 11:34 am IST
national hockey player arrested with three in car robbery- India TV Hindi
national hockey player arrested with three in car robbery

हरियाणा की ओर से राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके एक खिलाड़ी को दक्षिण पूर्वी जिला के एसटीएफ ने उसके तीन सहयोगियों के साथ कार लूट और हिंसा के कई मामलों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि वे लोग अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। गौरतलब है कि हॉकी खिलाड़ी जगदीप मोर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीपीएड (शारीरिक शिक्षा में स्नातक) कर रहा था, जब उनके अपराधी भाई की 2015 में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाई की हत्या होने के बाद आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा। 

Related Stories

पुलिस ने बताया कि अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले मोर को पहली बार 2016 में हरियाणा के जींद में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।  जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय विश्बाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नरवाना जींद निवासी जगदीप मोर, हिसार निवासी राहुल, कैथल निवासी मंजीत और रेवाड़ी निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। जगदीप मोर हरियाणा की ओर से नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुका है। वर्ष 2013 में पुणे में आयोजित जूनियर इंडिया हॉकी टीम के सेलेक्शन कैंप में भी वह शामिल रहा।

जेल में रहने के दौरान वह एक अन्य कुख्यात गैंगस्टर के संपर्क में आया और उसके गिरोह में शामिल हो गया। गुप्त सूचनाओं के आधार पर, 28 अगस्त को दिल्ली पुलिस की टीम ने मोर और उसके सहयोगी राहुल को तुगलकाबाद के पास रोका, जब वे होंडा सिटी कार में कहीं जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, एक मैगजीन और दो लग्जरी कार बरामद की गई हैं। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद एक सितंबर को गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में जगदीप ने बताया कि वर्ष 2015 में मोर पट्टी और चोपड़ा पट्टी की लड़ाई में उसके भाई प्रदीप की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद वह हिसार के सतपाल गिरोह में शामिल होकर वारदात को अंजाम देने लगा। 2018 में उसने अपना गिरोह बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दिल्ली पुलिस को पकड़ने के लिए चुनौती दी। पुलिस ने एक सितंबर को उसके दो साथियों मंजीत व रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पानीपत में लूटी गई लग्जरी कार बरामद कर ली। जगदीप और राहुल पर 19-19 मामले दर्ज हैं।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement