Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. घाटी में अशांति भड़काने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान: जम्मू कश्मीर भाजपा

घाटी में अशांति भड़काने की साजिश रच रहा है पाकिस्तान: जम्मू कश्मीर भाजपा

जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में एक परिवार पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा ने रविवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह घाटी में अशांति भड़काने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। 

Reported by: Bhasha
Published : Sep 08, 2019 08:59 pm IST, Updated : Sep 08, 2019 08:59 pm IST
kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI CRPF personnel patrol a street during curfew like restrictions in Srinagar.

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में एक परिवार पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा ने रविवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह घाटी में अशांति भड़काने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है। इस हमले में ढाई साल की एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा सोपोर में नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले के कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करती है। पाकिस्तान इस सच्चाई से काफी परेशान कि कश्मीर के लोग उसके कहे पर चलने के बजाय जल्द से जल्द हालात सामान्य बनाने के लिए सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेब की फसल के परिवहन को रोकना चाहता है, जो ज्यादातर कश्मीरियों को आजीविका मुहैया करता है। गुप्ता ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि उन्हें कश्मीरियों की परवाह नहीं है बल्कि वे सिर्फ पाकिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में अशांति भड़काने के लिए पाकिस्तान हर हथकंडा अपना रहा है, ताकि संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में उसके पक्ष को मजबूती मिले।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement