Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 नए मामले, स्पेन से लौटे दंपत्ति का टेस्ट पॉजिटिव

राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 नए मामले, स्पेन से लौटे दंपत्ति का टेस्ट पॉजिटिव

राजस्थान में कोरोना वायरस के अबतक कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इन 9 मामलों में 3 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस के लक्ष्णों से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : Mar 20, 2020 09:15 am IST, Updated : Mar 20, 2020 09:15 am IST
Chennai: Passengers wearing masks in the wake of...- India TV Hindi
Image Source : PTI Chennai: Passengers wearing masks in the wake of coronavirus pandemic at MGR Central Railway Station, in Chennai, Thursday, March 19, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्पेन से जयपुर लौटे एक दंपत्ति के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, दंपत्ति 18 मार्च को दुबई और दिल्ली के रास्ते स्पेन से लौटा था। चिंता की बात ये है कि दिल्ली से जयपुर पहुंचने के लिए पती पत्नि ने टैक्सी का इस्तेमाल किया था। फिलहाल दोनो को इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है और दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दोनो की आयु लगभग 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। 

स्पेन से लौटने के बाद दोनो ने दिल्ली से जयपुर जाने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल किया था और दोनो जयपुर के एक होटल में रुके थे, इस दौरान इनके संपर्क में जितने भी लोग आए थे उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। 2 ड्राइवर और होटल का स्टाफ के 4 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, इसके अलावा होटल के जिस फ्लोर पर ये लोग रुके हुए थे उसे भी सील कर दिया गया है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस के अबतक कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इन 9 मामलों में 3 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वायरस के लक्ष्णों से मुक्त घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 195 मामले सामने आ चुके हैं।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement