Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घर से नोटों का पहाड़ और 61 किलो चांदी बरामद, कानपुर में पुलिस ने मारी रेड, देखें Video

घर से नोटों का पहाड़ और 61 किलो चांदी बरामद, कानपुर में पुलिस ने मारी रेड, देखें Video

कानपुर में पुलिस ने एक मकान पर रेड माकर हवाला का क्रॉस-बॉर्डर खेल उजागर किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मकान से 2 करोड़ कैश, 61 किलो चांदी और नेपाली नोट का कलेक्शन बरामद किया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 23, 2026 02:09 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 02:14 pm IST
Kanpur police raid cash silver recovered- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कानपुर में भारी मात्रा में कैश और चांदी बरामद।

कानपुर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध आर्थिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनकुट्टी इलाके के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में हवाला और अवैध मुद्रा लेन-देन से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मौके से लगभग 2 करोड़ रुपये नकद और करीब 61 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। चांदी की अनुमानित बाजार कीमत भी लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने नेपाली मुद्रा भी जब्त की है, जो इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय आयाम की ओर इशारा करती है।

4 लोग गिरफ्तार हुए

इस छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मकान किसी गुप्ता से संबंधित बताया जा रहा है, जहां ये अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। कार्रवाई की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। यह छापेमारी कानपुर पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें अवैध धन संचय, हवाला कारोबार और काला धन के नेटवर्क को तोड़ने पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

पुलिस ने क्या बताया?

एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी गुप्त सूचना पर आधारित थी। उन्होंने कहा, "हमने इस मकान में छापा मारा और चार आरोपियों को हिरासत में लिया। मौके से लगभग दो करोड़ रुपये कैश, 61 किलोग्राम चांदी और नेपाली करेंसी बरामद हुई है। जांच में पता चला है कि यह एक बड़ा गिरोह है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। हम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं और उनके नेटवर्क, स्रोत, प्राप्तकर्ता तथा अन्य संदिग्ध ठिकानों की तलाश जारी है। जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उन्हें समय-समय पर सार्वजनिक किया जाएगा।"

नेपाल तक फैला हो सकता है नेटवर्क

यह कार्रवाई कानपुर में हवाला और अवैध लेन-देन के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। ऐसे रैकेट न केवल अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि आतंकवाद, तस्करी और अन्य अपराधों को फंडिंग भी प्रदान करते हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के जरिए देश-विदेश में अवैध धन का लेन-देन हो रहा था। नेपाली करेंसी की बरामदगी से संकेत मिलता है कि यह नेटवर्क नेपाल तक फैला हुआ हो सकता है।

बैंक खातों, मोबाइल डेटा, संपत्तियों जांच जारी

पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों, मोबाइल डेटा, संपत्तियों और सहयोगियों की गहन जांच कर रही है। इस सफलता से कानपुरवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। अधिकारी बताते हैं कि आने वाले दिनों में और छापेमारी की जा सकती है, ताकि इस तरह के रैकेट को जड़ से खत्म किया जा सके। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की यह कार्रवाई एक मिसाल है कि कैसे सतर्कता और समन्वय से बड़े अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है। (रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में 12 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया

पति ने खोला दरवाजा तो प्रेमी संग लिपटी मिली पत्नी, 600 किमी दूर से आया था युवक; ग्रामीणों ने पोल से बांधा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement