Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मैं अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाऊंगी और कहूंगी कि आज तुम्हें न्याय मिल गया: निर्भया की मां आशा देवी

निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई है। इसपर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज का दिन देश की बच्चियों का दिन है। आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2020 6:09 IST
Today we got justice, this day is dedicated to the daughters of the country: Asha Devi, mother of 20- India TV Hindi
Image Source : ANI Today we got justice, this day is dedicated to the daughters of the country: Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang-rape victim

नई दिल्ली: ​निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई है। इसपर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज का दिन देश की बच्चियों का दिन है। आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल गया है। उन्होनें कहा कि हमारी बेटी अब और नहीं लौटेगी। हमने यह लड़ाई शुरू की थी जब उसने हमें छोड़ दिया, यह संघर्ष उसके लिए था, लेकिन हम भविष्य में अपनी बेटियों के लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगे। मैंने अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाया और कहा 'आखिरकार आपको न्याय मिला।'

निर्भया की मां आशा देवी के लिए न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होनें कहा कि न्याय में देरी हुई, लेकिन हमें न्याय मिला हैं। आशा देवी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि भविष्य में ऐसे मामलों में देरी करने की रणनीति न अपनाई जा सके। उन्होनें कहा कि जैसे ही मैं सुप्रीम कोर्ट से घर लौटूंगी, मैं अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाऊंगी और कहूंगी कि आज तुम्हें न्याय मिल गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement