
- कोई भी सांप अगर विषैला नहीं है तो भी उसे फुफकारना नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि अगर उसने स्वयं को विषहीन सिद्ध कर दिया तो उसके प्राण संकट में पड़ जाएंगे। यानी अपनी मूल प्रवृति नहीं त्यागनी चाहिए।
- किसी पदार्थ की सुगंध के प्रसार के लिए हवा की दरकार होती है, लेकिन व्यक्ति का गुण या योग्यता किसी हवा के मोहताज नहीं होते।
- किसी के अधीन रहने से ज्यादा कष्टदायक दूसरे के घर में रहना है।
अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे दोस्त से कभी दोस्ती न करें