Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाई

भाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाई

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी हटा दी गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 15, 2025 07:37 pm IST, Updated : Apr 15, 2025 07:49 pm IST
डिस्प्ले बोर्ड का वीडियो हो रहा है वायरल- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA डिस्प्ले बोर्ड का वीडियो हो रहा है वायरल

केंद्र और दक्षिणी राज्यों के बीच चल रहे भाषा युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी हटा दी गई है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक डिजिटल स्क्रीन दिखाई गई थी, जिसमें फ्लाइट नंबर, गंतव्य, स्थिति और गेट नंबर सिर्फ कन्नड़ और अंग्रेज़ी में दिखाए गए थे।

अंग्रेजी और कन्नड़ में जानकारी

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी हटा दी गई है। कन्नड़ और अंग्रेजी। #कन्नड़िगा हिंदी थोपने का विरोध कर रहे हैं। यह वाकई एक अच्छी बात है।" इसके बाद, यूजर ने कई वीडियो शेयर किए, जिनमें हवाई अड्डे के डिस्प्ले बोर्ड पर उड़ान की जानकारी केवल अंग्रेजी और कन्नड़ में दिखाई दे रही थी।

बेंगलुरु​ एयरपोर्ट ने क्या कहा?

इस बीच, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने स्पष्टीकरण जारी किया। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालक बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने रविवार को कहा कि एयरपोर्ट पर उड़ान सूचना डिस्प्ले सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्थापित प्रथाओं के अनुरूप, यात्रियों की प्रभावी सहायता के लिए डिस्प्ले में अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल जारी है। इसके अतिरिक्त, पूरे टर्मिनल में साइनेज अंग्रेजी, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित किए गए हैं।

यह घटनाक्रम बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) की ओर से अपनी वेबसाइट में कन्नड़ भाषा का विकल्प शामिल करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। BIAL द्वारा सोमवार को जारी एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इस नए विकल्प से यात्रियों को कन्नड़ में रियल-टाइम उड़ान जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे प्रस्थान, आगमन और देरी की जानकारी सीधे उनके लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, कन्नड़ में एक विस्तृत FAQ भी प्रदान किया जाएगा, जिससे सामान्य सवालों के जवाब देने में आसानी होगी और यात्रा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

नीतीश कुमार के CM फेस पर बेटे निशांत का मास्टरस्ट्रोक, दे दिया ये बयान

बीड में दिनदहाड़े बीजेपी पदाधिकारी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement