Monday, April 29, 2024
Advertisement

पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, आतंकियों के साथ एनकाउंटर में एक जवान घायल

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की यह घटना भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर हुई। सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: June 24, 2023 9:30 IST
पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू: पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तीन से चार की संख्या में थे आतंकी

जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर गुलपुर सेक्टर चक्का दा बाग क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारतीय सेना के जवानों ने कुछ संदिग्धों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते देखा। इनकी संख्या तीन से चार बताई जा रही है। इसके बाद सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे इन आतंकियों को ललकारा। इस पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी गोलीबारी की गई।

घायल जवान की हालत खतरे से बाहर

इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है जिसे तत्काल आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश उस समय की जा रही है जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

इलाके में तलाशी अभियान जारी

एनकाउंटर के बाद सुबह 5 बजे से उस इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस भी शामिल है। बता दें कि पिछले सप्ताह पुंछ के कृष्ण घाटी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था जिस में आतंकवादियों का सामान बरामद हुआ था, उसके बाद आज फिर से भारतीय सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया है।

रिपोर्ट-राही कपूर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement