Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: बांग्लादेश में तख्तापलट पर क्या बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती? हिदुंओं को लेकर कही ये बात

VIDEO: बांग्लादेश में तख्तापलट पर क्या बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती? हिदुंओं को लेकर कही ये बात

बांग्लादेश में शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आ गई हैं। बांग्लादेश में अब उथल-पुथल मच गई है। सेना ने वहां पर अपना कब्जा कर लिया है। जल्द ही वहां अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 06, 2024 10:07 IST, Updated : Aug 06, 2024 11:22 IST
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। ढाका छोड़कर वह भारत आ गईं। यहां से अब शेख हसीना लंदन जाने के प्रयास में हैं। बांग्लादेश में मची उथल-पथल और तख्तापलट पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चिंता जाहिर की है। 

बांग्लादेश की सेना करेंगे ये अपील- शंकराचार्य

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हमें बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में जानकारी मिली है। देश में सेना का शासन है। हमें उम्मीद है कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य जरूर निभाएगी। शंकराचार्य ने कहा कि बांग्लादेश में करीब 10 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। उनकी सुरक्षा जरूरी है। इसलिए वह बांग्लादेश की सेना से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करेंगे।

हिंदू मंदिरों तोड़फोड़ और अल्पसंख्यकों पर हमले तेज

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं पर हमले बढ़ गए गए हैं। विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी ढाका समेत कई अन्य शहरो में हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं। साथ ही अल्पसंख्यक हिंदुओं को मारा भी जा रहा है। 

दो दिन 100 से अधिक लोग मारे गए

बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार दोपहर ऐलान किया था कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है। पिछले दो दिनों में, हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement