Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

Breaking News Highlights : पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi Live : देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Updated on: August 26, 2022 23:59 IST
Breaking News in Hindi Live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Breaking News in Hindi Live

Breaking News in Hindi Live :  हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 26 August 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 4:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जांच CBI से करके दिखाओ: अरविंद केजरीवाल

    अगर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करते हैं तो आप गुजरात में जो पेपर लीक होता है, उसके खिलाफ भी जांच करो। जहरीली शराब से सैकड़ों मर गए, इनके लोग बेचते हैं, हिम्मत है तो उनके खिलाफ जांच करके दिखाओ। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जांच CBI से करके दिखाओ। इस सदन में कॉन्फिडेंस मोशन लाना चाहता हूं कि जिससे कि दिल्ली की जनता को पता चल पाए कि इनसे कोई नहीं टूट रहा है: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल

  • 4:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ये सिर्फ सत्ता की हवस पूरी करने के लिए हैं: अरविंद केजरीवाल

    ये कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। ये सिर्फ सत्ता की हवस पूरी करने के लिए हैं। लाल किले से ये लोगों से कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा साथ दो। अगर आप काम करोगे तो जनता का साथ मांगने की जरूरत नहीं होगी: अरविंद केजरीवाल

  • 4:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ये सब सिर्फ एक आदमी की सत्ता की भूख की वजह से हो रहा है: अरविंद केजरीवाल

    ये जितनी महंगाई हो रही है, GST लगा रहे हैं, वो पैसा कहां जा रहा है? केवल अपने अरबपति दोस्तों को देने में या MLA खरीद में खर्च हो रहा है। मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोग GST इसलिए दे रहे हैं कि ये MLA खरीद सकें। ये सब सिर्फ एक आदमी की सत्ता की भूख की वजह से हो रहा है। हम केवल काम करते हैं और ये सिर्फ शुद्ध राजनीति करते है: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल
    (रिपोर्टर: भाष्कर मिश्रा)

  • 4:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी अब तक 277 MLA खरीद चुकी है: अरविंद केजरीवाल

    कई सरकारें गिराई हैं इन्होंने। शहर में एक सीरियल किलर आया है। हर जगह एक ही पैटर्न है। डराकर ये आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। अभी तक ये लोग 277 MLA खरीद चुके हैं। महाराष्ट्र में 50 करोड़ हैं, दिल्ली को क्यों कम दे रहे हैं। अगर 20 करोड़ का ही लगा लो तो ये लोग MLA खरीद में अब तक 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल
    (रिपोर्टर: भाष्कर मिश्रा)

  • 4:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ये सब गुजरात चुनाव की वजह से हो रहा है: अरविंद केजरीवाल

    उसके बाद 12 विधायकों के पास गए, सबको 20-20 करोड़ एक ऑफर दिया, लेकिन कोई भी नहीं टूटा। अभी जानकारी मिली है कि अब स्कूलों पर भी जांच शुरू करवा रहे हैं। ये सब गुजरात चुनाव की वजह से हो रहा है। वह जो हमें समर्थन मिल रहा है, इसलिए ये हो रहा है: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैंने पिछले जन्म में पुण्य किया होगा जो ऐसा शिक्षा मंत्री मिला: अरविंद केजरीवाल

    FIR के बाद मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा पड़ा जो कि 14 घंटे चला। सब देख लिया, कुछ भी नहीं मिला। अगले दिन मनीष के पास एक मैसेज आया। उसमें कहा गया कि आपको CBI और ED के केस से बरी करवा देंगे, CM की कुर्सी भी देंगे। लेकिन मनीष ने सब ठुकरा दिया। मैंने पिछले जन्म में पुण्य किया होगा जो ऐसा शिक्षा मंत्री मिला: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल

  • 4:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है: अरविंद केजरीवाल

    इसीलिए मनीष सिसोदिया के ऊपर शराब घोटाले का आरोप लगाया। बीजेपी के तमाम नेता अब तक बात ही नहीं पाए कि क्या घोटाला हुआ, कितने का घोटाला हुआ। LG साहब ने एक रिपोर्ट दी कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ, FIR के मुताबिक 1 करोड़ का घोटाला हुआ। सच तो ये है कि कोई घोटाला ही नहीं हुआ: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (रिपोर्ट: भाष्कर मिश्रा)

  • 4:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेरी सरकार गिराने के लिए सारी बुरी ताकतें इकट्ठा हो गईं: अरविंद केजरीवाल

    उसी अखबार (न्यूयॉर्क टाइम्स) में 25 अगस्त को एक खबर छपी, जिसको देखके बुरा लगता है। देश के बारे में ऐसे छपता है। US के प्रेजिडेंट की पत्नी आयीं, वह दिल्ली के स्कूल को देखने के लिए आईं । बान की मून आए मोहल्ला क्लीनिक देखने। अभी मुझे सिंगापुर सरकार ने बुलाया था कि पूरी दुनिया के मेयर्स को बताओ कि अच्छा काम कैसे हो सकता है। लेकिन सारी बुरी ताकतें इकठ्ठा हो गईं कि इनकी सरकार गिराओ: दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल

  • 4:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोगों के देश के शिक्षा मंत्री का नाम पता नहीं है: अरविंद केजरीवाल

    सबसे पहले देश को बहुत बधाई देना चाहता हूं। न्यू यॉर्क टाइम्स में दिल्ली के स्कूल का फोटो छापा। लोगों को देश के  शिक्षामंत्री का नाम नहीं पता है। ऐसा लगता है कि पूरे देश और दुनिया में एक ही शिक्षा मंत्री है, मनीष सिसोदिया: दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल

  • 2:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चीन की कंपनी के छह निदेशकों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की, मामला दर्ज

     गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में काम करने वाले एक उद्योगपति ने चीनी कंपनी के छह निदेशकों के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरके फार्मिंग नामक कंपनी के निदेशक राज कपूर ने थाना सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने चीन की एक कंपनी से करोड़ों रुपये का माल लिया, लेकिन कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी कर उन्हें खराब माल दिया। उन्होंने कहा कि जब माल वापस करने के लिए कंपनी को पत्र लिखा, तो कंपनी ने ना तो इसका जवाब दिया और ना ही उनका माल वापस लिया। इस चीनी कंपनी का कार्यालय गुरुग्राम में है। 

  • 2:35 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सोनाली की मौत से पहले सुधीर और सुखविंदर कर रहे थे पार्टी

    पुलिस ने बताया कि आरोपी को लेकर आरोपी दो घंटे तक टॉयलेट में रहे थे। मौत से पहले सुधीर और सुखविंदर पार्टी कर रहे थे।

  • 2:33 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    सोनाली फोगाट को जबर्दस्ती ड्रग्स दिया गया: पुलिस

    सोनाली फोगाट की मौत पर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया था। उन्हें मौत से पहले सिंथेटिक ड्रग्स दिया गया। पुलिस ने कहा कि पार्टी के दौरान छिपाकर ड्रग्स पिलाया गया।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऐसा क्या हो गया कि गुलाम नबी को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा-फारूक अब्दुल्ला

  • 12:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    CBI को कुछ नहीं मिला, ED की रेड होने वाली है-सिसोदिया

    दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को देखकर दिल्ली की जनता खुश है और इनके पेट मे दर्द हो रहा है। ये देश का पहला ऐसा मुद्दा उठा रहे हैं जिससे जनता खुश है। जनता को कोई ज्यादा पैसा नहीं देना पड़ रहा, सरकार को ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। ये पहला ऐसा भ्रष्टाचार का मामला है जिसमे जनता के ऊपर को बोझ नहीं पड़ा और सरकार को फायदा हो रहा है और ये कह रहे कि भ्रष्टाचार हो गया। CBI को कुछ नहीं मिला तो अब कह रहे हैं  कि  ED की रेड होने वाली है। (रिपोर्ट-भास्कर मिश्रा)

  • 12:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ना दुखद-अजय माकन

    गुलाम नबी आजाद ने ऐसे समय में कांग्रेस को छोड़ने का फैसला लिया है जब पार्टी भारत जोड़ो यात्रा जैसी मुहिम शुरू कर रही है। हम ये उम्मीद कर रहे थे कि ऐसी घड़ी में वे विपक्ष की एक मजबूत आवाज राहुल गांधी की आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाते। यह बेहद दुखद है।

  • 11:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

    कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद की गिनती पार्टी के बेहद सीनियर नेताओं में होती थी और वे गांधी परिवार के बेहद करीबी नेताओं में एक माने जाते थे।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोग मृत पाए गए

  • 10:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राज ठाकरे के खिलाफ चार्जशीट फाइल

    राज ठाकरे की मुसीबत बढ़ी, औरंगाबाद कोर्ट में चार्जशीट फ़ाइल, राज ठाकरे ने एक मई को महाराष्ट्र दिवस के दिन लाउड स्पीकर को लेकर भड़काऊभाषण दिया था

  • 10:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सड़क हादसे में सीएम योगी के ओएसडी की मौत

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा में नेशनल हाईवे 28 पर हुई। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादेस में उनकी पत्नी और ड्राइव बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार

  • 10:18 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,256 नए मामले सामने आए

  • 9:47 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने आज बुलाई UPA के विधायकों की बैठक

  • 9:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सोनाली फोगाट का हिसार में आज होगा अंतिम संस्कार

    भारतीय जनता पार्टी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का शव आज सुबह गृह नगर हिसार लाए जाने के बाद ढंढूर फार्म हाउस से 11 बजे सोनाली की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट हिसार के लिए रवाना होगी। वहीं, हत्या के दोनों आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र सांगवान को आज गोवा पुलिस कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आज

    दिल्ली में मचे सियासी बवाल के बीच आज दिल्ली विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र में चल रहे सियासी विवाद को देखते हुए हंगामा होना तय माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक इस विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल की सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे, आप विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 20-20 करोड़ के कथित ऑफर को लेकर जहां आम आमदी पार्टी के विधायक बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे तो वहीं बीजेपी नई आबकारी नीति, भ्रष्टाचार और मंत्रियों कजे जेल में होने को लेकर सरकार को घेरेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement