Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेज रफ्तार कार के अंदर बैठा था सांड, जब पुलिस ने रोका तो फटी रह गईं आंखें

तेज रफ्तार कार के अंदर बैठा था सांड, जब पुलिस ने रोका तो फटी रह गईं आंखें

लगभग 8:45 बजे जब कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस का भी माथा घूम गया। कार के अंदर एक सांड को अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 06, 2025 10:34 am IST, Updated : May 06, 2025 11:15 am IST
Bull- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कार के अंदर एक सांड को अमानवीय तरीके से रखा गया था

कटक: ओडिशा के कटक जिले के टांगी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक कार में अमानवीय तरीके से मवेशी को ले जाते हुए तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा। यह घटना उस समय हुई जब टांगी पुलिस सोमवार शाम लगभग 8 बजे नियमित गश्त पर थी। करीब 8:30 बजे पुलिस की नजर एक टाटा इंडिगो कार पर पड़ी, जो काफी तेज गति से चल रही थी और उसकी गतिविधि भी संदिग्ध लग रही थी। शक होने पर पुलिस ने उसे रोकने का फैसला लिया।

कार की तलाशी लेते समय अधिकारी हुए हैरान

लगभग 8:45 बजे जब कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिस के अधिकारी भी हैरान रह गए। कार की पिछली सीटों के बीच एक सांड को ठूंसकर बेहद क्रूर और अमानवीय हालात में रखा गया था। इतना ही नहीं, उसके पैरों को रस्सी से बांध कर बैठाया गया था। मवेशी के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए। यह स्पष्ट था कि उसे लंबे समय से हवा और पानी के बिना बंद कार में रखा गया था। इस प्रकार का परिवहन न केवल पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि यह गौ तस्करी के व्यापक नेटवर्क का हिस्सा होने की भी आशंका पैदा करता है।

पुलिस ने तुरंत कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रहे हैं और यह एक संगठित गौ तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकता है। कार को जब्त कर लिया गया है और उसमें पाए गए मवेशी को तत्काल स्थानीय पशु आश्रय स्थल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में गौ तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की जांच चल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किस नेटवर्क के तहत काम कर रहे थे । पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मवेशी कहां से लाए जा रहे थे और उन्हें कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने की संभावना जताई जा रही है। (इनपुट: ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement