मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गौडगुड़ा गांव के पास एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां मुर्गों की लड़ाई का आयोजित की गई थी। इसमें एक बकरी को जुए का इनाम बनाया गया था। हालांकि पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वैसे ही छापा मारकर पुलिस ने न सिर्फ बकरी को जब्त कर लिया बल्कि कई मोटरसाइकिल और बाकी सामान भी अपने साथ ले गई।
आयोजित की गई मुर्गों की लड़ाई
दरअसल, गौडगुड़ा के पास कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई का खेल खेल रहे थे। साथ ही वहां खुलेआम सट्टेबाजी भी चल रही थी। जीतने वाले को इनाम में एक बकरी दी जानी थी, जो वहीं एक खंभे से बांधकर रखी गई थी। पुलिस को जब इसकी भनक लगी, तो मलकानगिरी के एसडीपीओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा, तो सब के सब वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने जो सामान मौके पर था, वो जब्त कर लिया।
पुलिस ने सारा सामान किया जब्त
पुलिस को मौके से एक बकरी, 7 मोटरसाइकिल और कई अन्य सामान मिले। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इनाम में दी जाने वाली बकरी को पुलिस अपने साथ लाई और थाने में लाकर बांध दिया। बकरी अब मलकानगिरी थाना परिसर में पुलिस की निगरानी में है। ये पूरा मामला जुए और अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। इस तरह की मुर्गा लड़ाई और इनाम के रूप में जानवर देना कानून के खिलाफ है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ये कौन लोग थे, कौन इसका आयोजन कर रहा था और बकरी कहां से लाई गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह के आयोजन वहां पहले भी हो चुके हैं, लेकिन पहली बार पुलिस ने इस पर सख्ती दिखाई है। अब देखने वाली बात होगी कि थाने में बंधी यह बकरी कब तक पुलिस के कब्जे में रहेगी और असली दोषियों को कब तक पकड़ा जाएगा। (इनपुट- शुभम कुमार)