Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुर्गों की लड़ाई में बकरी को बनाया जुए का इनाम, उसे भी पुलिस ले गई साथ; जानें क्या है माजरा?

मुर्गों की लड़ाई में बकरी को बनाया जुए का इनाम, उसे भी पुलिस ले गई साथ; जानें क्या है माजरा?

ओडिशा में मुर्गों की लड़ाई के दौरान एक बकरी को जुए में इनाम के तौर पर रखा गया। हालांकि जुए की भनक लगते ही पुलिस ने छापा मारा और वहां मौजूद बकरी सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 06, 2025 07:30 pm IST, Updated : Jun 06, 2025 07:30 pm IST
बकरी को बनाया जुए का इनाम।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बकरी को बनाया जुए का इनाम।

मलकानगिरी: ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गौडगुड़ा गांव के पास एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां मुर्गों की लड़ाई का आयोजित की गई थी। इसमें एक बकरी को जुए का इनाम बनाया गया था। हालांकि पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वैसे ही छापा मारकर पुलिस ने न सिर्फ बकरी को जब्त कर लिया बल्कि कई मोटरसाइकिल और बाकी सामान भी अपने साथ ले गई।

आयोजित की गई मुर्गों की लड़ाई

दरअसल, गौडगुड़ा के पास कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई का खेल खेल रहे थे। साथ ही वहां खुलेआम सट्टेबाजी भी चल रही थी। जीतने वाले को इनाम में एक बकरी दी जानी थी, जो वहीं एक खंभे से बांधकर रखी गई थी। पुलिस को जब इसकी भनक लगी, तो मलकानगिरी के एसडीपीओ की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा, तो सब के सब वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने जो सामान मौके पर था, वो जब्त कर लिया।

पुलिस ने सारा सामान किया जब्त

पुलिस को मौके से एक बकरी, 7 मोटरसाइकिल और कई अन्य सामान मिले। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इनाम में दी जाने वाली बकरी को पुलिस अपने साथ लाई और थाने में लाकर बांध दिया। बकरी अब मलकानगिरी थाना परिसर में पुलिस की निगरानी में है। ये पूरा मामला जुए और अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। इस तरह की मुर्गा लड़ाई और इनाम के रूप में जानवर देना कानून के खिलाफ है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ये कौन लोग थे, कौन इसका आयोजन कर रहा था और बकरी कहां से लाई गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह के आयोजन वहां पहले भी हो चुके हैं, लेकिन पहली बार पुलिस ने इस पर सख्ती दिखाई है। अब देखने वाली बात होगी कि थाने में बंधी यह बकरी कब तक पुलिस के कब्जे में रहेगी और असली दोषियों को कब तक पकड़ा जाएगा। (इनपुट- शुभम कुमार)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement