Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकवाद पर भारत के रुख से दुनिया को वाकिफ कराएंगे सांसद, कांग्रेस भी प्रतिनिधिमंडल में होगी शामिल

आतंकवाद पर भारत के रुख से दुनिया को वाकिफ कराएंगे सांसद, कांग्रेस भी प्रतिनिधिमंडल में होगी शामिल

दुनिया भर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद के शिकार के रूप में भारत के पक्ष को मजबूत करना है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जल्द ही दुनिया के देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा सकता है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 16, 2025 16:38 IST, Updated : May 16, 2025 16:49 IST
member of parliament
Image Source : PTI सांसदों की बैठक

नई दिल्ली: सीमा पार आतंकवाद का दंश झेल रही भारत की सरकार अब अपने सांसदों के जरिए पूरी दुनिया को आतंकवाद पर अपने रुख से वाकिफ कराएगी। इस काम के लिए सरकार सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना बना रही है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस भी शामिल होगी। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वह निश्चित रूप से इसमें भाग लेगी। हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कांग्रेस की ओर से यह बताया गया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष से बात की है।

भारत के पक्ष को मजबूती से रखेंगे सांसद

दुनिया भर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का उद्देश्य सीमा पार आतंकवाद के शिकार के रूप में भारत के पक्ष को मजबूत करना है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से जल्द ही दुनिया के देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा जा सकता है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा द्विपक्षीय मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने के प्रयासों को विफल करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

राजनयिक मिशन भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे

विदेश मंत्रालय और अन्य मंत्रालय तथा विभाग बातचीत के प्वाइंट तैयार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न देशों में भारतीय राजनयिक मिशन भी इन कोशिशों को आगे बढ़ाएंगे। यह पहली बार होगा जब केंद्र सरकार की ओर से आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के लिए कई दलों के सांसद विभिन्न देशों का दौरा करेंगे। 

ऑपरेशन सिंंदूर के बारे में भी बताएंगे

सूत्रों के मुताबिक सांसद पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका, पाकिस्तान में आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले केंद्रों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके साथ ही सांसदों का प्रतिनिधिमंडल यह भी बताएगा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत किस तरह से उसने केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर कार्रवाई की थी। लेकिन पाकिस्तान ने भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर हमले शुरू कर दिए। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement