Saturday, February 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने शुरू की 10 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन के भी कर पाएंगे सफर, जानें रूट से लेकर किराया तक की हर डिटेल

रेलवे ने शुरू की 10 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन के भी कर पाएंगे सफर, जानें रूट से लेकर किराया तक की हर डिटेल

भारतीय रेलवे ने 10 नई ट्रेनें शुरू की हैं। इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी सफर कर सकते हैं। आइये इन ट्रेनों के बारे में हर डिटेल जानते हैं...

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 20, 2025 13:45 IST, Updated : Jan 20, 2025 13:45 IST
रेलवे ने शुरू की बिना रिजर्वेशन वाली 10 नई ट्रेनें।
Image Source : FILE रेलवे ने शुरू की बिना रिजर्वेशन वाली 10 नई ट्रेनें।

भारत में किसी भी जगह पर यात्रा करने के लिए ट्रेन को बेहतरीन साधन माना जाता है। ऐसे में ट्रेन यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने 10 नई ट्रेनें शुरू की हैं, जो बिना पूर्व आरक्षण टिकट वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। ये ट्रेन बिना आरक्षण के यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए लाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। भारतीय रेलवे अधिक यात्रियों की संख्या वाले रूटों पर इन ट्रेनों की सेवा उपलब्ध कराएगा।

खरीदना होगा जनरल टिकट

इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें स्टेशन के टिकट काउंटर से जनरल टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा, वे यूटीएस ऐप के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि इन ट्रेनों में जनरल और चेयर-कार कोच होंगे। आईआरसीटीसी की ओर से शुरू की गई ये नई ट्रेनें देश भर के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी।

ट्रेनें और उनका रूट

  1. मुंबई-पुणे सुपरफास्ट: सुबह 7:30 बजे मुंबई से रवाना होगी और 11:00 बजे पुणे पहुंचेगी।
  2. हैदराबाद-विजयवाड़ा एक्सप्रेस: सुबह 7:30 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।
  3. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस: सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
  4. लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस: सुबह 7:00 बजे लखनऊ से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  5. कोलकाता-पटना इंटरसिटी: सुबह 5:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी।
  6. अहमदाबाद-सूरत सुपरफास्ट: सुबह 7:00 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे सूरत पहुंचेगी।
  7. पटना-गया एक्सप्रेस: सुबह 6:00 बजे पटना से खुलेगी और रात 9:30 बजे गया पहुंचेगी।
  8. जयपुर-अजमेर सुपरफास्ट: सुबह 8 बजे जयपुर से रवाना होगी और रात 11:30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
  9. चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेस: सुबह 8:00 बजे चेन्नई से रवाना होगी और दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
  10. भोपाल-इंदौर इंटरसिटी: सुबह 6:30 बजे भोपाल से रवाना होगी और दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ट्रेनों का किराया

  1. दिल्ली से जयपुर तक जनरल कोच का टिकट किराया 150 रुपये और सीटिंग का किराया 300 रुपये है।
  2. मुंबई से पुणे तक जनरल कोच का टिकट किराया 120 रुपये और सीटिंग का किराया 250 रुपये है।
  3. कोलकाता से पटना तक जनरल कोच का टिकट किराया 200 रुपये और सीटिंग का किराया 400 रुपये है।

कैसे बुक कर पाएंगे टिकट

  • ट्रेन में सफर करने से पहले आपको स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाना होगा।
  • आप यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी टिकट खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा आप नजदीकी जनसेवा केंद्र से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मानहानि के मुकदमे पर लगी रोक; अमित शाह से जुड़ा है मामला

भारत के इस राज्य में लिथियम की मौजूदगी का संकेत, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के निर्माण को मिलेगा बूस्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement